आरसीपीएसआर आर-1 भिलाई ने जीता महिला कबड्डी खिताब:  सीएसवीटीयू प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल में मिली जीत – durg-bhilai News

आरसीपीएसआर आर-1 भिलाई ने जीता महिला कबड्डी खिताब: सीएसवीटीयू प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल में मिली जीत – durg-bhilai News


भिलाई के छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) द्वारा आयोजित एकीकृत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला कबड्डी वर्ग का खिताब आरसीपीएसआर आर-1 भिलाई ने जीत लिया है। बीआईटी दुर्ग परिसर में हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में

.

प्रतियोगिता के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में आरसीईटी आर-1 भिलाई ने जीईसी रायपुर को 14 अंकों से हराया। दूसरे मैच में आरसीपीएसआर आर-1 भिलाई ने सीएसवीटीयू शिक्षण विभाग को 13 अंकों से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में रूंगटा रायपुर ने आरसीईटी भिलाई को मात्र 1 अंक के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

भिलाई की टीम ने खिताब पर किया कब्जा

निर्णायक मुकाबला आरसीपीएसआर आर-1 भिलाई और रूंगटा रायपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अंततः, आरसीपीएसआर आर-1 भिलाई ने बेहतर रणनीति और टीम तालमेल का प्रदर्शन करते हुए रूंगटा रायपुर को 4 अंकों के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के समापन पर सीएसवीटीयू के कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने विजेता टीम आरसीपीएसआर आर-1 भिलाई और उपविजेता रूंगटा रायपुर को ट्रॉफी और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें खेल भावना बनाए रखने तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

खिलाड़ियों का चयन व प्रशिक्षण प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय की कबड्डी महिला टीम का चयन भी किया गया। इसमें कामिनी (जेकेआईपीईआर बिलासपुर), मनीषा (आरसीपी रायपुर), आर्ची तिवारी (रूंगटा आर-1), हर्षा साहू (सीएसवीटीयू शिक्षण विभाग), भार्गवी कश्यप, सुप्रिया देवनाथ, शीतल रजक, पूजा कुमारी (सभी आरसीपीएसआर आर-1), उपासना साहू, मिनाक्षी, सौम्या गिरीगोस्वामी (रूंगटा रायपुर), पलक राठौर, शिवानी कुमारी (सीएसवीटीयू शिक्षण विभाग), यामिनी (जीईसी रायपुर), यामिनी यादव (आरसीपीएसआर रायपुर) और नयनतारा बारला (आरसीईटी आर-1) को शामिल किया गया है। चयनित सभी खिलाड़ियों को बीआईटी दुर्ग में प्रशिक्षण शिविर का लाभ दिया जाएगा।

खेल के प्रति उत्साह झलकता रहा प्रतियोगिता में कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा, विवि खेल अधिकारी किशोर कुमार भारद्वाज, बीआईटी दुर्ग प्राचार्य डॉ. जयसवाल, आयोजन सचिव कोंडल राव सहित कई प्रबंधक और खेल अधिकारी मौजूद रहे। अंपायर और रेफरी की जिम्मेदारी कबड्डी विशेषज्ञ जेबा खान, मोहित साहू, पीलाराम पारकर, नवीन देशमुख सहित अन्य ने निभाई।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट