वर्ल्ड अपडेट्स:  चीन के पूर्व कृषि मंत्री को मौत की सजा, 317 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी

वर्ल्ड अपडेट्स: चीन के पूर्व कृषि मंत्री को मौत की सजा, 317 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी


20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चीन के पूर्व कृषि तांग रेजजियान को रविवार को भ्रष्टाचार मामले में मौत की सजा सुनाई गई। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, तांग को 2007 से 2024 तक अलग-अलग पदों पर रहते हुए 317.3 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और संपत्ति रिश्वत के रूप में ली।

हालांकि,उन्हें दो साल की मोहलत दी गई है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि तांग को उनके राजनीतिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। अदालत ने कहा कि तांग की सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और रिश्वत से जमा किए धन को वसूल कर राष्ट्रीय खजाने में जमा कर दिया जायेगा।

कोर्ट ने कहा कि इस रिश्वत से देश और जनता के हितों को भारी नुकसान हुआ, इसलिए तांग को मौत की सजा दी गई। तांग ने अपने अपराध कबूल किए और पछतावा जताया।

यह सजा राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें कई बड़े नेता सजा पा चुके हैं। समर्थकों का कहना है कि यह मुहिम स्वच्छ शासन को बढ़ावा देती है, जबकि आलोचक इसे शी के राजनीतिक विरोधियों को हटाने का हथियार मानते हैं।

तांग इससे पहले गांसु प्रांत के गवर्नर और गुआंगशी स्वायत्त क्षेत्र के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनके बाद पूर्व रक्षा मंत्रियों ली शांगफू और वेई फेंघे भी भ्रष्टाचार के जांच के दायरे में आ गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

रूस ने 12 घंटे में 600 ड्रोन दागे, कई यूक्रेनी शहरों में तबाही

रूस ने यूक्रेन पर शनिवार रात से रविवार सुबह तक करीब 12 घंटे तक लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले किए।

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसे क्रूर हमला बताते हुए कहा कि रूस ने 600 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं।

कीव और खमेलनित्सकी, सूमी, माईकोलाइव, चेनिंहीव और ओडेसा जैसे क्षेत्र मुख्य निशाने पर रहे।

पोलैंड ने अपनी वायुसेना को अलर्ट पर रखा और दक्षिण-पूर्वी सीमा के पास एयर स्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

———————————–

28 सितंबर के वर्ल्ड अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट