रांची | रिम्स में दुर्गा पूजा के अवसर पर नवमी और विजयादशमी (1 व 2 अक्टूबर) को ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। रिम्स प्रबंधन ने जानकारी दी कि ओपीडी बंद रहने के कारण गंभीर मरीजों को परेशानी नहीं होगी। क्योंकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे चालू
.
जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी विभाग में विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों का तुरंत इलाज किया जा सके। साथ ही सभी वरीय डॉक्टरों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। रिम्स प्रशासन ने कहा है कि पूजा के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। प्रबंधन ने विशेष रूप से आईसीयू बेड की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है।