मनातू जंगल से 6 अपराधी धराए पिस्टल, लेवी की रकम बरामद – latehar News

मनातू जंगल से 6 अपराधी धराए पिस्टल, लेवी की रकम बरामद – latehar News


.

लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के मनातू रेलवे स्टेशन के पास जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इनके पास से हथियार और लेवी की रकम बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों में रूपेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, बिनोद कुमार गंझू, बादल गंझू, सुनील कुमार यादव और राजगीर गंझू शामिल हैं।

ये सभी चतरा जिले के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड 7.62 एमएम की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार मोबाइल फोन और शिवपुर, टंडवा के एक ठेकेदार से लिए लेवी के 28,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। लेवी की राशि आदेश गंझू के कहने पर वसूली गई थी। बरामद मोबाइल फोन मजदूरों से लूटे गए थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 2 अगस्त को केईसी लिमिटेड कंपनी के बिजली ट्रांसमिशन कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान उन्होंने जेजेएमपी के नाम से लेवी के पर्चे भी छोड़े थे। जांच में खुलासा हुआ कि यह घटना जेजेएमपी द्वारा नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह द्वारा की गई थी। इस घटना में आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल थे। इसकी जानकारी एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता कर दी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट