तमिलनाडु 36 जानें लेने वाली भगदड़ की 11 PHOTOS:  एक्टर 6 घंटे लेट पहुंचे, गर्मी-उमस से लोग बेहोश होने लगे, महिलाएं-बच्चे भीड़ में दबते गए

तमिलनाडु 36 जानें लेने वाली भगदड़ की 11 PHOTOS: एक्टर 6 घंटे लेट पहुंचे, गर्मी-उमस से लोग बेहोश होने लगे, महिलाएं-बच्चे भीड़ में दबते गए


करूर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

करुर अस्पताल के बाहर अपनों के लिए बिलखता युवक।

तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी TVK की रैली में भारी भीड़ उमड़ने से बड़ा हादसा हो गया। लोग विजय को देखने के लिए दोपहर से जमा हो गए थे। रैली तय समय से 6 घंटे देरी से शुरू हुई, लेकिन लोग वहीं जुटे रहे।

गर्मी और उमस से बच्चे-महिलाएं बेहोश होने लगे, इस बीच बताया गया है कि 9 साल की एक बच्ची गुम गई। इस दौरान भगदड़ मचने से 36 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ की सूचना पर विजय ने अपना भाषण अधूरा छोड़ा और वहां से रवाना हो गए। 11 PHOTOS में तमिलनाडु हादसा…

रैली में उमड़ी भीड़

रैली में एक्टर विजय को देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।

रैली में एक्टर विजय को देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।

रैली में दूर-दूर तक लोगों की भीड़ नजर आ रही थी।

रैली में दूर-दूर तक लोगों की भीड़ नजर आ रही थी।

एक्टर विजय को देखने जुटे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे थे।

एक्टर विजय को देखने जुटे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे थे।

गर्मी और उमस बढ़ने से महिला बच्चों का दम घुटने लगा और वे बेहोश होने लगे।

गर्मी और उमस बढ़ने से महिला बच्चों का दम घुटने लगा और वे बेहोश होने लगे।

लोग बेहोश हुए तो एंबुलेंस पहुंचीं

बेहोश हुए लोगों को लेकर परिजन अस्पताल के लिए रवाना हुए।

बेहोश हुए लोगों को लेकर परिजन अस्पताल के लिए रवाना हुए।

भीड़ के कारण एम्बुलेंस को निकालने में परेशानी हुई।

भीड़ के कारण एम्बुलेंस को निकालने में परेशानी हुई।

अस्पताल के हालात:

घायलों के अस्पताल पहुंचने पर मेडिकल टीमों ने तुरंत इलाज शुरू किया

घायलों के अस्पताल पहुंचने पर मेडिकल टीमों ने तुरंत इलाज शुरू किया

अस्पताल में अपने बच्चे की हालत देख बिलखती मां।

अस्पताल में अपने बच्चे की हालत देख बिलखती मां।

एक महिला अस्पताल के कॉरिडोर में ही बेहोश होने लगी उसे वहीं इलाज दिया गया।

एक महिला अस्पताल के कॉरिडोर में ही बेहोश होने लगी उसे वहीं इलाज दिया गया।

अस्पताल से घर निकल चुका स्टाफ तुरंत वापस पहुंचा और इलाज शुरू किया।

अस्पताल से घर निकल चुका स्टाफ तुरंत वापस पहुंचा और इलाज शुरू किया।

देर रात शवों को अस्पताल से बाहर लाया गया।

देर रात शवों को अस्पताल से बाहर लाया गया।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट