.
स्थानीय एएनडी कॉलेज में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान एनसीसी 5/12 की ओर से चलाया गया, जिसमें एनसीसी इंचार्ज डॉ. राहुल कुमार पासवान ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. एफ कादरी, प्रो. प्रियंका भारती, डॉ. आशा कुमारी, डॉ. संगीता प्रकाश तथा डॉ. चक्रवीर कुमार सहित अन्य प्राध्यापकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कॉलेज परिवार ने मिलकर परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और छात्रों को समाज में स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का आह्वान किया।