पंचकूला में महिला से साढे 3 लाख रुपए का फ्रॉड:  ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा, ऑनलाइन दिखाया 2 लाख का प्रॉफिट – Panchkula News

पंचकूला में महिला से साढे 3 लाख रुपए का फ्रॉड: ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा, ऑनलाइन दिखाया 2 लाख का प्रॉफिट – Panchkula News


हरियाणा के पंचकूला में महिला के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब साढे 3 लाख रुपए का फ्रॉड कर दिया। फ्रॉड का अहसास होने पर महिला ने साइबर थाना पंचकूला को शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया है।

.

पंचकूला के रामगढ़ निवासी महिला अरनिशा ने बताया कि वह गृहिणी है। 8 जुलाई को उसके टेलिग्राम पर एक लिंक आया, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया गया था। मैंने उन्हें यह बोल कर मना कर दिया कि मुझे फोरेक्स ट्रेडिंग के बारे मे कोई जानकारी नहीं है। 8 अगस्त को फिर से अनामिका डेका की टेलिग्राम आईडी से लिंक आया। मैंने क्लिक किया तो फोरेक्स ट्रैडिंग की एक SPZNY नामक वेबसाइट मेरे मोबाइल फोन मे खुल गई।

जिसमे अनामिका डेका ने मेरी AMRITA33 नाम से आईडी बना दी। जिसपर अनामिका डेका ने मुझे उपरोक्त वेबसाइट मे पैसे इन्वेस्ट करने के लिए 10 अगस्त को कहा। मैंने उसके द्वारा भेजी गई यूपीआई पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद 12 अगस्त को मैंने अनामिका डेका के कहे अनुसार 50 हजार रुपए, 30 हजार व 40,000 रुपए ट्रांसफर किए। जिसके बाद मैंने 13 अगस्त को 10 हजार, 50 हजार, 50 हजार, 25,000 रुपए व 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। 3 दिन के दौरान मैंने 3,45,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

प्रॉफिट विड्रा करना चाहा तो नहीं आया रिप्लाई

22 अगस्त को मेरी फोरेक्स ट्रेडिंग आइडी अकाउंट में प्रॉफ़िट के साथ 5,29,500 रुपए दिखाई दे रहे थे। जो मैंने अनामिका डेका से TELEGRAM के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने मुझे बताया कि वह ऑफिस नहीं जा रही है। उसने मुझे ईशा तारण नाम की आईडी उपलब्ध करवा दी। ईशा तारण से प्रॉफ़िट विड्रा के बारे में मैंने बात की तो उसने मुझे बताया कि आपको अपना प्रॉफ़िट निकालने के लिए 1,05,900 रुपए टैक्स के तौर पर देने होंगे।

जिस पर मैंने उनको बोला की आप मेरे प्रॉफ़िट में से टैक्स काट कर मेरा बाकी का अमाउंट वापिस कर दो। जिस पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया । मैंने उनको कई बार संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने हमारा रिप्लाई करना बन्द कर दिया।

खातों के जरिए ट्रेस करने का प्रयास

साइबर क्राइम थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर युद्धवीर ने बताया कि महिला की शिकायत पर हमने धारा 316(2), 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर लिया जाएगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट