एंबुलेंस में मिला 40 किलो डोडा:  हजारीबाग के रास्ते बिहार ले जाने की थी तैयारी, चालक फरार – Hazaribagh News

एंबुलेंस में मिला 40 किलो डोडा: हजारीबाग के रास्ते बिहार ले जाने की थी तैयारी, चालक फरार – Hazaribagh News



पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी में दो बड़े बोरे बरामद किए।

हजारीबाग में नशीले पदार्थों की तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। चौपारण थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक एंबुलेंस से 40 किलो डोडा बरामद किया है।

.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दनुआ से बिहार की ओर डोडा की तस्करी हो रही है। चोरदाह चेक नाका पर वाहन जांच के दौरान एक एंबुलेंस आती दिखी। चेक नाका पहुंचने से पहले ही चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी में दो बड़े बोरे बरामद किए। इनमें करीब 40 किलो डोडा भरा था। बरामद डोडा की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस एंबुलेंस चालक और अन्य तस्करों की तलाश कर रही है।

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जिले में नशा कारोबार पर रोक के लिए अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में नशा कारोबार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट