मृतक सुरेंद्र कुमार की फाइल फोटो।
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हसनपुर थानाक्षेत्र के अहिलवार पंचायत के सीही में यह घटना हुई। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (30) के रूप में हुई है। वह पिरोना के वार्ड 3 के रहने वाले थे।
.
सुरेंद्र कुमार सीही में जनरल स्टोर और ऑनलाइन सेवाओं की दुकान चलाते थे। वह जीविका से भी जुड़े हुए थे। घटना उस समय हुई जब वह अपनी दुकान का शटर बंद कर रहे थे। अपराधियों ने पीछे से उनकी पीठ और गले पर गोली मार दी। गोलियां लगते ही सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सुरेंद्र के दो बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों ने अभी तक शव पुलिस को नहीं सौंपा है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।