गुजरात के गांधीनगर में साइको किलर का एनकाउंटर:  रीकंस्ट्रक्शन के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, आरोपी को उसी जगह मारी गोली, जहां मर्डर किया था – Gujarat News

गुजरात के गांधीनगर में साइको किलर का एनकाउंटर: रीकंस्ट्रक्शन के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, आरोपी को उसी जगह मारी गोली, जहां मर्डर किया था – Gujarat News


वारदात वाली जगह और इनसेट में मृतक वैभव (ऊपर) और आरोपी विपुल (नीचे) की फाइल फोटो।

गुजरात के गांधीनगर में 20 सितंबर की रात एक युवक की हत्या करने वाले साइको किलर को गांधीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने आरोपी को उसी जगह ढेर किया, जिस जगह उसने युवक की हत्या की थी।

.

लूट के इरादे से कर दी थी युवक की हत्या बीते शनिवार की रात 1.15 बजे गांधीनगर के अंबापुर नर्मदा नहर के पास एक युवक-युवती कार में बैठे थे। तभी लूट के इरादे से आए एक अज्ञात व्यक्ति ने दोनों से लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी वैभव शंकर मनवानी के सीने में चाकू मारकर फरार हो गया था।

25 वर्षीय वैभव शंकर मनवानी की फाइल फोटो।

रीक्रिएशन के लिए मौके पर ले गई थी पुलिस पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी विपुल परमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। आज पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए उसे मौके पर लेकर पहुंची थी। इसी दौरान उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर उन पर फायर कर दिया। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर आरोपी को वहीं ढेर कर दिया।

तीन दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा आरोपी वारदात के बाद से तीन दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा। आखिरकार, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच में शामिल होकर उसे राजकोट के मंडा डूंगर से धर दबोचा। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और सनक में आकर लूटपाट करता है।

परिवार ने आरोपी से कोई रिश्ता न होने का एड दिया था।

परिवार ने आरोपी से कोई रिश्ता न होने का एड दिया था।

मां ने कहा- उससे हम पहले ही रिश्ता तोड़ चुके आरोपी विपुल की मां कमलाबेन ने दिव्य भास्कर से हुई बातचीत में कहा- विपुल परमार मेरा बेटा है। वह मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। उसकी लूटपाट और मारपीट की हरकतों के चलते वह पहले कई बार जेल जा चुका है। इसके चलते हमारा उससे कोई संबंध नहीं रहा है। उसके पिता की मौजूदगी में हमने अखबार में एक विज्ञापन भी दिया था कि विपुल परमार से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट