लुधियाना में आज से ठेकेदारों ने काम किया बंद:  प्रधान विनोद जैन बोले-गैंगस्टरों ने कांट्रेक्टर के बेटे की पीटा, CBI जांच की मांग – Ludhiana News

लुधियाना में आज से ठेकेदारों ने काम किया बंद: प्रधान विनोद जैन बोले-गैंगस्टरों ने कांट्रेक्टर के बेटे की पीटा, CBI जांच की मांग – Ludhiana News


लुधियाना के शेरपुर चौक स्थित कांट्रेक्टर भगवान दास के बेटे निकाश गुप्ता पर राड से हमला करते बदमाश।

पंजाब के लुधियाना में आज गुरुवार से रविवार तक पंजाब हाट मिक्स प्लांट एसोसिएशन की तरफ से सड़कों के विकास कार्यों का काम बंद कर दिया गया है। दास बिल्डर के बेटे के साथ 5 से 6 नकाबपोश बदमाशों ने 17 सितंबर को मारपीट की लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करन

.

12 करोड़ का था टेंडर

जानकारी देते हुए प्रधान विनोद जैन ने कहा कि हम ठेकेदार काफी समय से इक्ट्ठे काम करते है। हम सभी ठेकेदार सड़कों पर लुक डालने के ठेके लेते है। मोगा में एक टेंडर खाली था। उस टेंडर को हमारे साथी भगवान दास ने डाला।

ये टेंडर 12 करोड़ रुपए का था। हमारे इस कारोबार में अब गैंगस्टर सोच वाले लोग भी आ चुके है। टेंडर जब भगवान दास ने डाला तो मेरे पास करीब 20 से 25 लोग आए। जिन्होंने मुझ से कहा कि ये टेंडर वापस करवाओ। मैंने कहा कि मैं ये टेंडर वापिस नहीं करवा सकता क्योंकि ये टेंडर लुधियाना का नहीं है। मुझे बरिंदर बांसल नाम के व्यक्ति का फोन आया।

अस्पताल में दाखिल निकाश गुप्ता।

उसने कहा कि उसके कुछ लोग उनके पास आ रहे है वह उन्हें अटेंड कर ले। विनोद मुताबिक जितने लोग आए थे वह सभी गैंगस्टर लुक के थे। मैंने उनसे पूछा भी कि तुम लोगों में से ठेकेदार तो कोई भी नहीं लगता। उन लोगों ने सीधे तौर पर कहा कि विकास नाम का व्यक्ति है हम उसके लिए काम करते है। मैंने उन्हें इस काम के लिए मना कर दिया। उन्हीं लोगों ने भगवान दास के बेटे को घेर कर पीटा।

पंजाब हाट मिक्स प्लांट एसोसिएशन के प्रधान विनोद जैन और भगवान दास जानकारी देते हुए।

पंजाब हाट मिक्स प्लांट एसोसिएशन के प्रधान विनोद जैन और भगवान दास जानकारी देते हुए।

टेंडर वापस लेने के लिए धमकाया

इस हमले में कांट्रेक्टर के बेटे निकाश गुप्ता के सिर व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और उसे गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल भर्ती किया करवाया गया है। ये हमला मोगा में डाले गए एक टेंडर की रंजिश में किया गया। असल में दास बिल्डर कंपनी की ओर से पंजाब सरकार की टेंडर बेवसाइट पोर्टल के जरिए ये टेंडर बिड़ किया था और टेंडर बिड़ करते ही मोगा के एक ठेकेदार ने उन्हें अपना टेंडर वापिस लेने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। लेकिन उन्होंने टेंडर वापिस लेने से इनकार कर दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना

उनका बेटा निकाश गुप्ता शेरपुर चौक के नजदीक अपनी दुकान से बाहर निकल कार में बैठा तो इंतजार में बैठे पांच छह युवकों ने लोहे की राडों से सिर उस पर हमला कर दिया। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हो गया। हमले के तुरंत बाद नकाबपोश युवक मौके से फरार हो गए।

मामले की जांच थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस कर रही है। विनोद ने कहा कि यदि रविवार तक पुलिस ने बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आने वाले समय में ये हड़ताल पंजाब स्तर तक पहुंच जाएगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट