गोड्डा पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा:  50 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त, बिहार सप्लाई करने की थी तैयारी – Godda News

गोड्डा पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा: 50 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त, बिहार सप्लाई करने की थी तैयारी – Godda News



गोड्डा पुलिस ने मंगलवार को बिहार बॉर्डर पर एक सफल कार्रवाई की। पुलिस ने 50 हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

.

एसपी मुकेश कुमार के निर्देश पर डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस को देखकर बाइक सवार तस्कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए एक तस्कर की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई। वह भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वे बिहार में अधिक दाम पर शराब बेचते हैं।

जितेंद्र की निशानदेही पर हनवारा थाना क्षेत्र में राजेश पासवान के घर पर छापेमारी की गई। घर के पीछे से एक बोरे में 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि राजेश पासवान एक शराब दुकान का सेल्समैन है। जितेंद्र कुमार पहले भी चार बार शराब कांड में जेल जा चुका है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट