कोंडागांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दहिकोंगा कोल्ड स्टोरेज के पास एक सड़क हादसा हुआ। नवरात्रि के अवसर पर मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली
.
जानकारी के मुताबिक, कांटागांव से 14 युवक-युवतियों का जत्था दंतेवाड़ा की ओर पैदल जा रहा था। दोपहर 3:30 बजे खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करने के बाद जत्था आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
हादसे में कांटागांव निवासी महादई नेताम की मौके पर मौत हो गई। सदबती मंडावी और ललिता मरकाम घायल हो गईं। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल कोंडागांव पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार ललिता मरकाम की स्थिति गंभीर है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी तामेश्वर चौहान ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
