एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में आज PAK vs SL:  श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का टी-20 रिकॉर्ड अच्छा, दोनों ने पहला मैच गंवाया

एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में आज PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का टी-20 रिकॉर्ड अच्छा, दोनों ने पहला मैच गंवाया


स्पोर्ट्स डेस्क59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशिया कप 2025 के तीसरे सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 पर होगा।

दोनों टीमों को अपने-अपने पहले सुपर-4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को भारत ने और श्रीलंका को बांग्लादेश ने हराया था।

फाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। जो टीम यह मैच हारेगी उसे अगला मुकाबला जीतने के साथ बाकी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा। उनके फाइनल में पहुंचने के चांस भी बहुत कम हो जाएंगे।

भारत सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में भारत और बांग्लादेश के 2-2 पॉइंट्स हैं। बेहतर रनरेट के कारण टीम इंडिया टॉप पर है। श्रीलंका और पाकिस्तान तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। आज का मैच जीतने वाली टीम के पास बेहतर रन के साथ नंबर-1 पर आने का मौका है।

दोनों टीमें 24वीं बार भिड़ेंगी पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी-20 क्रिकेट का मुकाबला हमेशा रोमांचक रहा है। अब तक दोनों टीमें 23 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 10 बार बाजी मारी है।

पाकिस्तानी को तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को अब हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। टीम को तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साहिबजादा फरहान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टीम को आज फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बॉलिंग में सईम अयूब ने टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है।

श्रीलंका को पाथुम निसांका से उम्मीद दूसरी ओर, श्रीलंका के लिए दासुन शनाका ने बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की। ग्रुप स्टेज में लगातार दो अर्धशतक जमाने वाले पाथुम निसांका अब लय दोबारा हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। कुसल मेंडिस और कामिल मिशारा अच्छे फॉर्म में है। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने प्रभावित किया है जो टूर्नामेंट में छह विकेट ले चुके हैं। स्पिनर वानिंदू हसरंगा, दुष्मंता चमीरा, चरिथ असलंका और दासुन शनाका ने भी योगदान दिया है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

  • पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, फहीम अशरफ, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद।
  • श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, कामिंडू मेंडिस, दसुन शानका, वनिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, दुनिथ वेल्लालागे और नुवान थुषारा।

अबु धाबी में आज काफी गर्मी रहेगी अबु धाबी में 23 सितंबर को धूप तेज रहेगी। तापमान दोपहर में लगभग 37–38°C तक पहुंच सकता है। सुबह-सुबह मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा। शाम के समय तापमान गिरकर 33-35°C के आसपास आ जाएगा।

अबू धाबी में हाईएस्ट स्कोर 225 अबू धाबी में अब तक 75 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए। 33 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम और 42 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट स्कोर 225 और सबसे छोटा स्कोर 84 रन है।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट