लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में सोमवार को एक 20 वर्षीय युवती का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही कबैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मृतक
.
पढ़ाई के लिए पिता ने हनुमान नगर में बनाया था घर
परिजनों के मुताबिक, अरविंद रजक ने हनुमान नगर में घर बनाया था, जहां उनकी बेटियां रहकर पढ़ाई कर रही थीं। सोमवार सुबह करिश्मा की फुफेरी बहन ने कमरे का दरवाजा खोला तो करिश्मा को फंदे से लटकता पाया।
सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग पहुंचे
घटना की खबर मिलते ही परिवारजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
आत्महत्या या कुछ और, जांच के बाद होगा खुलासा
पुलिस आत्महत्या और अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल से मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं, ताकि मामले की गुत्थी सुलझाई जा सके।
इलाके में फैली सनसनी, परिजन बेहाल
घटना की जानकारी फैलते ही हनुमान नगर में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।