जमशेदपुर में दीवार गिरने से बच्चे की मौत:  टेंपो ने दीवार में मारी टक्कर, मलबे में दबी 8 साल की बच्ची घायल; चालक हिरासत में – Jamshedpur (East Singhbhum) News

जमशेदपुर में दीवार गिरने से बच्चे की मौत: टेंपो ने दीवार में मारी टक्कर, मलबे में दबी 8 साल की बच्ची घायल; चालक हिरासत में – Jamshedpur (East Singhbhum) News



जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारिगोड़ा देवगम टोला में एक बच्चे की दीवार गिरने से मौत हो गई। जबकि उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है।

.

मृतक आशीष करूवा महज 9 महीने का था। उसकी बड़ी बहन 8 साल की लक्षिता, उसके साथ खेल रही थी। तभी घर के पास बन रहे टुन्नु जसवाल के यहां सीमेंट उतार कर एक मालवाहक टेंपो ने बैक करने के चक्कर में घर की दीवार में टक्कर मार दी।

परिजन दोनों को टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर पहुंचे

इससे दीवार गिर गई और दोनों बच्चे मलबे में दब गए। आनन-फानन में परिजन दोनों को टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि लक्षिता का पैर टूट गया है।

मृतक के पिता सुखराम करूवा लाफार्ज कंपनी में ठेका मजदूर हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि संकरी सड़क पर गिट्टी गिरा है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है। इसी बीच टेंपो चालक ने जबरन गाड़ी बैक करने की कोशिश की और घर की दीवार में ठोकर मार दी। इससे 9 महीने के आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और टेंपो चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट