दुबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच हो और इमोशन सातवें आसमान पर न पहुंचे ऐसा कम ही होता है। रविवार को इनके बीच दुबई में खेला गया एशिया कप का मैच भी कोई अपवाद नहीं था। पिछले मुकाबले में एकतरफा अंदाज में हारी पाकिस्तानी टीम इस बार ज्यादा अग्रेसिव बनने की कोशिश में थी। हालांकि, यह दांव उल्टा पड़ा और भारत ने एक बार फिर 6 विकेट से आसान जीत हासिल की।
पाकिस्तानियों ने की थी गिल और अभिषेक को उकसाने की कोशिश भारतीय पारी शुरू होते ही पाकिस्तानी फील्डर्स ने स्लेजिंग शुरू कर दी। वे भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर लगातार फब्तियां कस रहे थे। अभिषेक और गिल दोनों पंजाब से आते हैं और पाकिस्तान की टीम में भी पंजाब के बहुत सारे खिलाड़ी थे। लिहाजा वे अभिषेक और गिल को पंजाबी में गालियां भी दे रहे थे।
मैच के बाद अभिषेक शर्मा से इस बारे में सवाल भी पूछा गया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान के प्लेयर्स बेवजह मुझसे बहस कर रहे थे, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था। उनकी बातों का जवाब मैंने अपने बल्ले से दिया। उनके खराब व्यवहार ने मुझे अच्छा खेलने के लिए इन्सपायर किया। अभिषेक ने 39 गेंद पर 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

अभिषेक शर्मा की पूरी बात

आज जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाड़ी बेवजह हमसे बहस कर रहे थे, मुझे वह बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसीलिए मैंने खुलकर शॉट्स खेले। मैं बस अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता था। मैं और शुभमन स्कूल के दिनों से एक-साथ खेल रहे हैं। हमें साथ बैटिंग करना पसंद है। आज हमारा दिन था। जिस तरह गिल पाकिस्तानियों की बातों का जवाब बैट से दे रहा था, मुझे बहुत पसंद आया। टीम मैनेजमेंट का सपोर्ट हमेशा रहता है, इसीलिए मैं इतना खुलकर खेल पाता हूं। अगर मेरा दिन रहता है तो मैं टीम को जीत दिलाकर ही मानता हूं।
अंपायर ने किया था बीच-बचाव भारतीय पारी के दौरान अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ में बहस हो गई थी। दोनों मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ गुस्से में बात करते नजर आए। इसके बाद फील्ड अंपायर ने बीच में आकर दोनों को अलग किया और मामला संभाला। हारिस से पहले शाहीन शाह अफरीदी भी अभिषेक शर्मा से बहस करते नजर आए थे।

बहस के दौरान अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ। अभिषेक ने मैच के बाद कहा कि पाकिस्तानी प्लेयर्स बेवजह उनसे बहस कर रहे थे।
सूर्या बोले- पाकिस्तान से कोई राइवलरी नहीं
पाकिस्तान की टीम और उसके खिलाड़ियों को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अलग अंदाज में जवाब दिया।
सूर्या से भारत-पाकिस्तान राइवलरी के बारे में पूछा गया। इसपर भारतीय कप्तान बोले- कहां की राइवलरी। अगर दो टीम 14-15 खेलती है और दोनों 7-7 में जीते तो कह सकते हैं कि राइवलरी है। या फिर अगर एक टीम 8 जीते और दूसरी 7 तो भी कह सकते हैं कि राइवली है। लेकिन, अगर एक टीम ने 10-12 मैच जीते हों और दूसरी ने एक या दो तो इसे राइवलरी नहीं कह सकते।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह अब तक का 15वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इसमें भारत ने 12 और पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैच में जीत हासिल की है।
गिल और अभिषेक वैसे ही जैसे आइस और फायर भारतीय कप्तान ने भारत की ओपनिंग जोड़ी के बारे में कहा, ‘अभिषेक-गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया। वे एक-दूजे को अच्छा सपोर्ट करते हैं। यह फायर और आइस जैसा कॉम्बिनेशन है।’
कप्तान ने आगे कहा, ‘जिस तरह से टीम परफॉर्म कर रही है, उससे मेरा काम आसान हो जाता है। टीम ने शानदार जज्बा दिखाया। हमारी गेंदबाजी के शुरुआती 10 ओवर में सब शांत थे। फिर मैंने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उनसे कहा- ‘असली खेल तो अब खेल शुरू हुआ है।’
बुमराह के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सूर्या ने कहा- वह (बुमराह) कोई रोबोट नहीं है, उनका भी कभी न कभी बुरा दिन आ सकता है, यह सामान्य चीज है। दुबे ने हमें मुश्किल हालात में बाहर निकाला।

पाकिस्तानी पारी के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव।
पाकिस्तानी कप्तान बोले- हमने अपना बेस्ट गेम नहीं खेला पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, ‘हमने अब तक अपना बेस्ट गेम नहीं खेला है, लेकिन हम धीरे-धीरे वहां तक पहुंच रहे हैं। मैच अच्छा रहा, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने पकड़ मजबूत कर ली। बैटिंग में 10 ओवर के बाद जिस सिचुएशन में हम थे, स्कोर 10-15 रन और होना चाहिए था। 170-180 एक अच्छा स्कोर है, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने ज्यादा अच्छी बैटिंग कर ली।
अगर आप गेंदबाजों की ओर देखें तो हर कोई रन दे रहा है। आपको उसी में बदलाव करना होता है। टी-20 क्रिकेट इसी तरह काम करता है। फखर और फरहान ने जिस तरह बैटिंग की, आगे के मैचों में यह हमारे काम आएगा। हारिस ने अच्छी बॉलिंग की। हमारा फोकस अब श्रीलंका से मैच पर है।’

पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।
————————————-
IND Vs PAK मैच की यह खबर भी पढ़िए…
एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने रविवार रात को सुपर-4 के दूसरे मैच में पाकिस्तानियों को 6 विकेट से हराया। भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध लगातार 7वां इंटरनेशनल मैच जीता है। दुबई में भारत ने 172 रन का टारगेट 18.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर