पलामू जिले के हुसैनाबाद में रविवार को जपला-दंगवार मुख्य सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बड़ेपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने 8 वर्षीय माया कुमारी को टक्कर मार दी। वह मंगलडीह निवासी धर्मेंद्र राम की बेटी थी। हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर ही मौत हो गई
.
हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। लेकिन दंगवार थाना पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए वाहन और चालक को पकड़ लिया। दोनों को हुसैनाबाद थाने में भेजकर सुरक्षित रख लिया गया।
ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश
घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ेपुर उच्च विद्यालय के पास सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने घटना के लिए मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
हुसैनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। कई घंटों की तनावपूर्ण स्थिति के बाद दोपहर ढाई बजे सड़क जाम हटाया गया।