थाना सुपेला पुलिस ने क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी धारदार हथियार चाकू और चापड़ लेकर आम लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने तीनों के कब्जे से तीन धारदार हथ
.
पुलिस को देखकर भागने का किया प्रयास पुलिस को 20 सितंबर की रात सूचना मिली थी कि सुपेला क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर तीन युवक हथियार लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं। पहली सूचना फरीद नगर मैदान के पास से मिली। यहां एक युवक चापड़ लहराते हुए लोगों को धमका रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राज किशोर राम (22 वर्ष), निवासी सेक्टर-06, भिलाई नगर बताया।
चाकू लेकर डरा रहा था लोगों को इसके अलावा दूसरे मामले में स्लाटर हाउस आर.के. मैदान के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। यहां आरोपी चाकू लेकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सी.एच. रामा राव (26 वर्ष), निवासी कोसा नाला, सुपेला के रूप में हुई।
चापड़ लहराते हुए दे रहा था धमकी पुलिस ने इसी तरह की तीसरी कार्रवाई संजय नगर सुपेला मार्केट के पास की। यहां भी एक युवक चापड़ लहराते हुए लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी का नाम बी. कार्तिक (22 वर्ष), निवासी सेक्टर-06, भिलाई नगर है।
आर्म्स एक्ट में दर्ज हुआ मामला तीनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक धारदार हथियार जब्त किया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 1126/2025, 1128/2025 और 1129/2025 दर्ज कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके बाद न्यायिक रिमांड पर तीनों को जेल भेजा गया।
लगातार हो रहे इस तरह के अपराध सुपेला और आसपास के क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से हथियारबंद युवकों द्वारा दहशत फैलाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की वारदातों में शामिल युवकों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।