महिला की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल की:  पीड़िता चंडीगढ़ की रहने वाली, मोहाली पुलिस ने दर्ज की FIR – Chandigarh News

महिला की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल की: पीड़िता चंडीगढ़ की रहने वाली, मोहाली पुलिस ने दर्ज की FIR – Chandigarh News



चंडीगढ़ की महिला की शिकायत पर केस दर्ज। (प्रतीकात्मक फोटो)

पंजाब के मोहाली में सिख धर्म प्रचारक द्वारा महिला की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने और उसे जान से मारने की धमकियां देने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बलदेव सिंह पर केस दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 202

.

ऐसे आरोपी के संपर्क में आई महिला

पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह मोहाली और चंडीगढ़ के गुरुद्वारों में लंगर बनाने की सेवा करती है। पीड़िता ने पहले हरजीत सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच के दौरान उसका संपर्क धर्म प्रचारक बलदेव सिंह से हुआ। पीडिता का आरोप है कि हरजीत सिंह ने अपने मैनेजर की मदद से उसके फोन से तस्वीरें निकाल लीं और उन्हें एडिट कर आपत्तिजनक बना दिया। जब उसने केस वापस लेने से इनकार किया, तो आरोपी ने यह तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दीं

महिला ने उसे ब्लैकमेल किया

आरोपी बलदेव सिंह ने पुलिस जांच में सभी आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि महिला ने उसे ब्लैकमेल करने के लिए झूठी शिकायत की है। उसका कहना है कि उसकी फेसबुक आईडी से कोई फोटो अपलोड नहीं की गई। हालांकि, जांच में एक गवाह हरमंजीत सिंह ने पुलिस को स्क्रीन रिकार्डिंग दिखाई, जिसमें उस के फेसबुक पेज पर नरेन्द्र कौर की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड की गई थीं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट