चलती कार अचानक बनी आग का गोला:  चालक ने कूदकर बचाई जान, गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के टीटनवाड़ के पास की घटना – Jhunjhunu News

चलती कार अचानक बनी आग का गोला: चालक ने कूदकर बचाई जान, गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के टीटनवाड़ के पास की घटना – Jhunjhunu News



जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में शनिवार देर रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्टेट हाईवे 37 पर टीटनवाड़ गांव के पास एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि चालक ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते कार से छलांग लगा दी और उसकी जान बच गई। नहीं तो यह

.

हादसे का विवरण

प्रत्येकदर्शी सुनील के अनुसार, कार टीटनवाड़ से झुंझुनूं की ओर जा रही थी। अचानक सड़क पर चलते समय उसमें धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें कार को चारों तरफ से घेरने लगीं। कुछ ही सेकंड में पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। इस दौरान चालक घबराया जरूर लेकिन साहस दिखाते हुए तुरंत कार से बाहर कूद गया।

चालक सुरक्षित, कार खाक

चालक स्थानीय निवासी बताया जा रहा है। समय रहते बाहर निकल जाने के कारण उसे कोई चोट नहीं आई। वहीं, आग की चपेट में आने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत गुढ़ा गौड़जी पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की कोशिश

झुंझुनूं से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया। लेकिन तब तक पूरी कार जल चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि कार का केवल ढांचा ही बचा। इस घटना ने राहगीरों को भी दहला दिया और सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु कराया।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट कारण

प्रारंभिक जांच में कार में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। बताया गया कि चलते समय वायरिंग में खराबी के कारण स्पार्क हुआ और चंद मिनटों में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया।

सुनील ने बताया कि कार से अचानक धुआं निकलता देख चालक और राहगीर हैरान रह गए। देखते ही देखते धुआं लपटों में बदल गया। ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वह काबू में नहीं आई।

पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

गुढ़ा गौड़जी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चालक से पूछताछ की और आसपास मौजूद लोगों से भी जानकारी ली।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट