दूबलधन कॉलेज प्रिंसिपल, स्टाफ और स्टूडेंटस।
झज्जर जिले के गवर्नमेंट कॉलेज दूबलधन के प्रिंसिपल डॉ. कर्मवीर को उनकी समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए 29 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा।
.
डॉ. कर्मवीर ने 2012 में इस कॉलेज को ज्वाइन किया था और पिछले 13 वर्षों में उन्होंने न केवल कॉलेज परिसर बल्कि समाज को भी नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी अगवाई में कॉलेज परिसर में अब तक 25 हजार से अधिक पेड़-पौधे लगाए जा चुके हैं, जिससे 64 एकड़ का क्षेत्र आज हरियाली से सराबोर है।
समाजसेवा के क्षेत्र में वे लगातार सक्रिय रहे हैं। कॉलेज और गांवों में समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करवाकर हजारों यूनिट रक्त एकत्र किया गया है। इसके साथ ही, कॉलेज छात्र-छात्राओं के माध्यम से गांव-गांव जाकर नशामुक्ति अभियान चलाया जाता है, ताकि युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।
यूनिवर्सिटी स्तर पर मिल चुका प्रथम स्थान
डॉ. कर्मवीर को इससे पहले भी यूनिवर्सिटी स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सोशल वर्कर का प्रथम स्थान और नेशनल कांटिनेंटल लीडर अवार्ड मिल चुका है। वे समाज के बुजुर्गों से मिलकर समाज को आगे ले जाने के लिए प्रेरक चर्चाएं भी करते रहते हैं।
प्रिंसिपल बोले पढ़ने 5 किलोमीटर पैदल जाते थे
बचपन को याद करते हुए डॉ. कर्मवीर बताते हैं कि उन्हें पढ़ाई के लिए 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन आज के समय में छात्रों के पास सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उनकी पत्नी महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) रोहतक के कॉमर्स विभाग में कार्यरत हैं।
डॉ. कर्मवीर का यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि झज्जर जिले और पूरे हरियाणा के लिए गर्व का विषय है।