स्पोर्ट्स डेस्क45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। बांग्लादेश के प्लेयर्स ने 4 कैच छोड़े। वहीं मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में 3 विकेट गिरे।
SL vs BAN मैच के मोमेंट्स…
1. काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे श्रीलंकन प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। खिलाड़ियों ने अपने हाथ की बांह पर काली पट्टी बांधी। खिलाड़ियों ने स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधने का फैसला किया।
दुनिथ के पिता सुरंगा वेल्लालागे का 18 सितंबर को निधन हो गया था। इस दौरान दुनिथ अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेल रहे थे। मैच के बाद उन्हें कोच सनथ जयसूर्या ने पिता के निधन के बारे में बताया। दुनिथ मैच के बाद पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे और 20 सितंबर को मैच से पहले दुबई भी लौट आए। इतना ही नहीं, उन्होंने मुकाबला भी खेला।

श्रीलंका के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे।
2. निसांका ने लगातार 3 चौके लगाए श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका ने पारी के तीसरे ओवर में शोरिफुल इस्लाम के खिलाफ लगातार 3 चौके लगाए। निसांका ने ओवर की चौथी बॉल पर पुल शॉट से चौका लगाया। वहीं पांचवीं और छठी गेंद पर ड्राइव लगाकर चौके बटोरे। इस ओवर में 15 रन आए।

पथुम निसांका ने शोरिफुल इस्लाम के ओवर में 3 चौके लगाए।
3. रिवर्स स्वीप खेलने में बोल्ड हुए कमिल मिशारा श्रीलंका के नंबर-3 बैटर कमिल मिशारा रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। 10वें ओवर की पहली बॉल मेहदी हसन ने गुड लेंथ पर फेंकी। मिशारा ने शॉट खेला, लेकिन गेंद मिस कर गए, बॉल सीधे स्टंप्स से टकरा गई। मिशारा 11 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए।

कमिल मिशारा रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए।
4. बांग्लादेश ने 4 कैच छोड़े बांग्लादेश के फील्डर्स ने मुकाबले में बेहद साधारण फील्डिंग की। टीम ने अहम मौकों पर 4 कैच छोड़े।
- 13वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने कुसल परेरा का कैच छोड़ा। परेरा इस वक्त 12 रन के स्कोर पर थे। हालांकि, वे 16 रन बनाकर ही आउट हो गए।
- 17वें ओवर में शमीम हुसैन ने दसुन शनाका का कैच छोड़ा। शनाका इस वक्त 40 रन के स्कोर पर थे। उन्होंने 37 गेंद पर 68 रन की पारी खेल दी।
- 18वें और 19वें ओवर में तौहिद हृदॉय ने चरिथ असलंका के 2 कैच छोड़े। हालांकि, हृदॉय ने कैच छोड़ने के बाद असलंका को रन आउट भी कर दिया। असलंका ने 21 रन बनाए।

बांग्लादेश के फील्डर्स ने मैच में 4 कैच छोड़े।
5. शनाका ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की श्रीलंका के पूर्व कप्तान दसुन शनाका ने 18वें ओवर में शोरिफुल इस्लाम के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाकर फिफ्टी पूरी की। शनाका ने ओवर की पांचवीं गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में 85 मीटर लंबा छक्का लगाया। फिर आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन के बाहर भेजा और 30 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।

दसुन शनाका ने 2 लगातार छक्के मारकर फिफ्टी पूरी की।
6. मुस्तफिजुर के ओवर में 3 विकेट गिरे बांग्लादेश के लिए 19वां ओवर लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने फेंका। इसमें 3 विकेट गिरे। पहली गेंद पर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर कामिंडु मेंडिस कॉट बिहाइंड हुए। वहीं छठी गेंद पर वनिंदू हसरंगा ने तंजिद हसन को कैच दे दिया। मुस्तफिजुर ने ओवर में महज 5 रन दिए, उन्होंने स्पेल में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।

चरिथ असलंका 21 रन बनाकर रन आउट हुए।
7. हृदॉय ने 97 मीटर लंबा छक्का लगाया 13वें ओवर में बांग्लादेश के तौहिद हृदॉय ने 97 मीटर लंबा छक्का लगाया। लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप की ओर फेंकी। हृदॉय ने मिड-विकेट की ओर स्लॉग स्वीप खेला और गेंद को 97 मीटर दूर भेज दिया।
8. बांग्लादेश के टॉप रन स्कोरर बने लिटन दास बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास टी-20 इंटरनेशनल में टीम के टॉप रन स्कोरर बन गए। उन्होंने 16 गेंद पर 23 रन बनाए, इसी के साथ उनके नाम 114 मैचों में 2556 रन हो गए। लिटन ने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 129 मैचों में 2551 रन थे। इसी मुकाबले में तौहिद हृदॉय ने बांग्लादेश के लिए 1000 टी-20 रन भी पूरे कर लिए।

कप्तान लिटन दास टी-20 में बांग्लादेश के टॉप रन स्कोरर बन गए हैं।