स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप 2025 का पहला सुपर-4 मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें ग्रुप-बी में पहले दो स्थान पर रहीं। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8:00 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस एशिया कप में दूसरी बार भिड़ेंगी। ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने 6 विकेट से मैच जीता था।

टी-20 में 22वीं बार होगा सामना टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका और बांग्लादेश की भिड़ंत पिछले कुछ सालों में कई बार रोमांचक रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए, जिनमें श्रीलंका ने 13 बार जीत दर्ज की, जबकि बांग्लादेश ने 8 मैच अपने नाम किए। आंकड़ों के लिहाज से श्रीलंका का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश ने भी कड़ी चुनौती दी है और कई बार बड़े मैचों में श्रीलंका को हराकर अपनी ताकत साबित की है। दोनों टीमें एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में तीन बार आमने-सामने हुईं। दो बार श्रीलंका और एक बार बांग्लादेश को जीत मिली।

निसांका टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बैटर पथुम निसांका टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 3 मैचों में 124 रन बनाए हैं। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। टीम में कप्तान चरिथ असलंका, ऑलराउंडर वनिंदू हसरंगा और नुवान थुषारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। थुषारा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

लिटन दास ने एक अर्धशतक लगाया लिटन दास बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं। वे इस टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम को उनसे आज भी अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। रिशाद हुसैन टीम के टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 4 विकेट लिए हैं।

दुनिथ वेल्लालागे के खेलने पर संदेह श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे का आज के मैच में खेलना मुश्किल है। दुनिथ के पिता सुरंगा वेल्लालागे का गुरुवार, 18 सितंबर को निधन हो गया। उसी दिन दुनिथ अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप-बी का मैच खेल रहे थे। 22 साल के दुनिथ को अपने पिता के निधन की खबर मैच के बाद ही पता चली। मैच खत्म होने के तुरंत बाद वे घर के लिए रवाना हो गए। हालांकि, वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिल मिशारा, कुसल परेरा, कामिंडू मेंडिस, दसुन शानका, वनिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्षणा और नुवान थुषारा।
- बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, मोहम्मद सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, नुरुल हसन सोहन, नसुम अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद।
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर सकती हैं दोनों टीमें दुबई की पिच बल्लेबाजी के लिए धीमी रहती है, लेकिन रात के समय ओस आ जाने के कारण दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान हो जाता है। ऐसे में दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद कर सकती हैं।
यहां अब तक 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 48 मैचों में पहले बैटिंग और 50 में चेज करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में तीनों मैच चेज करते हुए जीते हैं, ऐसे में टीम टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुन सकती है।