इंग्लैंड ने आयरलैंड को टी-20 में पहली बार हराया:  डबलिन में 4 विकेट से जीता मुकाबला, फिल सॉल्ट ने 89 रन बनाए

इंग्लैंड ने आयरलैंड को टी-20 में पहली बार हराया: डबलिन में 4 विकेट से जीता मुकाबला, फिल सॉल्ट ने 89 रन बनाए


डबलिन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट ने जोस बटलर के साथ 28 गेंद पर 74 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार आयरलैंड को टी-20 मैच हरा दिया है। डबलिन के मालाहाइड स्टेडियम में गुरुवार को आयरलैंड ने 3 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इंग्लैंड को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाई, जिसके दम पर टीम ने 17.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 89 रन बनाने वाले फिल सॉल्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इससे पहले 2 ही मैच खेले गए थे। 2010 के वर्ल्ड कप में मुकाबला बेनतीजा रहा था, वहीं 2024 के वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने DLS मेथड के तहत 5 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। अब इंग्लैंड ने आयरिश टीम पर सबसे छोटे फॉर्मेट में पहली जीत ही दर्ज की।

आयरलैंड से टेक्टर और टकर की फिफ्टी इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और रॉस अडायर ने आयरिश टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने छठे ओवर में टीम की फिफ्टी पूरी करा दी। अडायर 26 और स्टर्लिंग 34 रन बनाकर आउट हो गए।

2 विकेट गिरने के बाद लॉर्कन टकर और हैरी टेक्टर ने टीम को संभाल लिया। दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप की और टीम को 190 तक पहुंचा दिया। टकर 55 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में जॉर्ज डॉकरेल ने छक्का लगाकर स्कोर 196 तक पहुंचाया। टेक्टर 61 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

हैरी टेक्टर ने 36 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 61 रन बनाए।

हैरी टेक्टर ने 36 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 61 रन बनाए।

3 गेंदबाजों को 1-1 विकेट इंग्लैंड से तेज गेंदबाज जैमी ओवर्टन, लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन और लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया। हालांकि, तीनों ही गेंदबाजों की इकोनॉमी 9 से ज्यादा की रही। ल्यूक वुड, सैम करन और रेहान अहमद कोई विकेट नहीं ले सके।

आदिल रशीद ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया।

आदिल रशीद ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड की तेज शुरुआत 197 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद मजबूत रही। फिल सॉल्ट और विकेटकीपर जोस बटलर ने 5वें ओवर में स्कोर 75 के पार पहंचा दिया। बटलर 10 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। नंबर-3 पर उतरे कप्तान जैकब बेथेल ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया।

नंबर-4 पर उतरे रेहान अहमद 9 गेंद पर 8 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सॉल्ट ने फिर सैम करन के साथ मिलकर टीम को 180 तक पहुंचा दिया। करन 27 रन और सॉल्ट 46 गेंद पर 89 रन बनाकर आउट हुए। टॉम बैंटन भी 7 गेंद पर 11 रन ही बना सके। आखिर में विल जैक्स ने 1 और जैमी ओवर्टन ने 4 रन बनाकर टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी।

फिल सॉल्ट ने महज 46 गेंद पर 89 रन बना दिए।

फिल सॉल्ट ने महज 46 गेंद पर 89 रन बना दिए।

हमफ्री, ह्यूम को 2-2 विकेट आयरलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैथ्यू हम्फ्री ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए। ग्राहम ह्यूम ने 2 ओवर में ही 36 रन खर्च कर दिए, लेकिन 2 विकेट भी झटक लिए। हैरी टेक्टर और गारेथ डेलानी ने 1-1 विकेट लिया। बैरी मैकार्थी, क्रैग यंग और कर्टिस कैम्फर कोई विकेट नहीं ले सके।

विकेट की खुशी मनाते आयरलैंड के प्लेयर्स।

विकेट की खुशी मनाते आयरलैंड के प्लेयर्स।

सीरीज में 1-0 से आगे हुआ इंग्लैंड इंग्लैंड ने अपने सबसे युवा कप्तान जैकब बेथेल की लीडरशिप में पहला मुकाबला जीतकर 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 19 और 21 सितंबर को सीरीज के बाकी 2 मुकाबले डबलिन में ही खेले जाएंगे।

————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ICC टी-20 रैंकिंग में भारत का क्लीन स्वीप

ICC की रैंकिंग में बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर तीनों कैटेगरी में ही भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं। यहां तक कि टी-20 टीम रैंकिंग में भी भारतीय टीम टॉप पर है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही टीम और उसके खिलाड़ियों ने किसी एक फॉर्मेट की सभी चार कैटेगरी में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट