प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन:  नकली मीटर पर जलाई मोमबत्ती, बोले-मोदी सरकार ने जनता को दिया महंगी बिजली का तोहफा – Raipur News

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: नकली मीटर पर जलाई मोमबत्ती, बोले-मोदी सरकार ने जनता को दिया महंगी बिजली का तोहफा – Raipur News



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुयश शर्मा नेतृत्व में “महंगी बिजली, जनता का धोखा” कार्यक्रम के तहत अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने नकली बिजली मीटर पर मोमबत्ती

.

सुयश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने जन्मदिन पर जनता को महंगी बिजली का तोहफा दिया है, जिससे आमजन त्रस्त है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार अब धृतराष्ट्र बन चुकी है, जो जनता की पीड़ा नहीं देख रही। इसी को लेकर ये प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर बिजली दरों में राहत नहीं दी गई, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, स्वप्निल मिश्रा, आकाश तिवारी, प्रशांत ठेंगड़ी, सत्यनारायण नायक, सुनीता शर्मा, राजू नायक, मुन्ना मिश्रा, प्रवीण चंद्राकर, मो. अज़हर, अविनय दूबे, सतीश ठाकुर, प्रीति सोनी, महताब हुसैन, हेमंत देवांगन, देवेंद्र पवार, निहाल तिवारी, यश दुबे, विमल मिश्रा, प्रणव चौबे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट