बुलेट फिसलने से दो युवकों को सिर में लगी चोट:  शाजापुर से इंदौर रेफर, बोलाई से हनुमानजी के दर्शन कर देवास जा रहे थे – shajapur (MP) News

बुलेट फिसलने से दो युवकों को सिर में लगी चोट: शाजापुर से इंदौर रेफर, बोलाई से हनुमानजी के दर्शन कर देवास जा रहे थे – shajapur (MP) News


दोनों युवकों के सिर में चोट लगी है।

शाजापुर जिले के मक्सी थाने के पास बुधवार रात करीब 9 बजे एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया।

.

मक्सी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बाइक फिसलने का लग रहा है। हालांकि, घायलों के बयान के बाद ही दुर्घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी। घटना में बुलेट बाइक आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

घायलों को इंदौर रेफर किया गया

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम मनीषा वास्केल, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल, मक्सी थाने पर पदस्थ एएसआई अभिषेक दीक्षित, सूचना संकलन प्रभारी राहुल जाट और आरक्षक प्रेम नारायण ने घायलों को पुलिस वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया।

जिला अस्पताल में करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर निजी एंबुलेंस से घायलों को इंदौर भेजा गया।

घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल लाया, फिर इंदौर रेफर किया।

हनुमान मंदिर से दर्शन कर घर जा रहे थे

अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक पदम सिंह ने बताया कि घायलों में देवास जिले के हनावदा निवासी भविष्य पिता चेतन सिंह और मुरलिया निवासी अनिरुद्ध पिता जसपाल सिंह है। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायलों के दोस्त राजकुमार ने बताया कि वे बोलाई स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।

इसी बुलेट पर दोनों युवक सवार थे।

इसी बुलेट पर दोनों युवक सवार थे।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट