गुरुग्राम के मानेसर में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
गुरुग्राम के कासन की ढाणी गांव में अपनी गर्लफ्रेंड की चुन्नी से गला घोंट कर मारने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान पहचान विवेक (27 वर्ष) निवासी गांव बेलोन, जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। मरने वाली शालू 21 वर
.
इस संबंध में सेक्टर-7 IMT मानेसर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और बुधवार शाम को नौरंगपुर से विवेक को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली में अपने भाई के साथ रहता है और एक निजी कंपनी में काम करता है। शालू से वह पांच साल से बातचीत कर रहा था। जो पांच महीने पहले वह IMT मानेसर में एक निजी कंपनी में काम करने आ गई थी। वह शालू से मिलने दिल्ली से गुरुग्राम आता रहता था। दूसरों से बातचीत से नाराज था शालू द्वारा दूसरे लोगों से बात करने को लेकर इनके बीच झगड़ा चल रहा था। 14 सितंबर की रात को भी इनके बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में शालू की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। बृहस्पतिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।