अपोलो टायर्स टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर बनी:  142 मैचों के लिए 579 करोड़ रुपए देगी कंपनी, 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट

अपोलो टायर्स टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर बनी: 142 मैचों के लिए 579 करोड़ रुपए देगी कंपनी, 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट


स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद BCCI ने ड्रीम 11 के साथ स्पॉन्सरशिप डील खत्म करने का फैसला किया।

अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम की नई टाइटल स्पॉन्सर होगी। कंपनी साल 2028 तक 142 मैचों के लिए BCCI को 579 करोड़ रुपए देगी। इन 142 मैचों में 21 मैच ICC इवेंट्स में होंगे। इस तरह एक मैच के लिए भारतीय बोर्ड को 4.07 करोड़ रुपए मिलेंगे।

BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। BCCI के एक अधिकारी ने भी कहा था, अपोलो टायर्स के साथ समझौता हो गया है। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।

इससे पहले ड्रीम-11 भारतीय टीम की टाइटल स्पॉन्सर थी। कंपनी हर मैच के लिए BCCI को 4 करोड़ रुपए देती थी। ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 लागू होने के बाद BCCI ने ड्रीम 11 से करार खत्म कर दिया था। भारतीय टीम एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के खेल रही है, क्योंकि ड्रीम-11 से पहले ही करार खत्म हो चुका है।

BCCI ने 2 सितंबर को स्पॉन्सरशिप टेंडर जारी किए BCCI ने 2 सितंबर को स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किए थे। इसके अनुसार अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे, उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा। BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।

UAE में चल रहे एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम बिना टाइटल स्पॉन्सर के खेल रही है। ये फोटो 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच की है।

UAE में चल रहे एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम बिना टाइटल स्पॉन्सर के खेल रही है। ये फोटो 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच की है।

ड्रीम-11 से BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया ड्रीम-11 ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हाल ही में ड्रीम-11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया गया था। इस वजह से यह स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। BYJU’S मार्च 2023 तक टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर था। टीम प्लेयर्स की जर्सी पर सामने की ओर BYJU’S लिखा दिखता था।

————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

युवराज सिंह-रॉबिन उथप्पा से ED पूछताछ करेगी:सट्‌टेबाजी एप के प्रचार का मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजा है। इन दोनों खिलाड़ियों से ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet के प्रमोशन मामले में पूछताछ की जाएगी। इसी मामले में आज बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट