नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को 26 अक्टूबर से यात्रियों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। इसे अपग्रेड करने के लिए इस साल अप्रैल में अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। सर्दियों में कोहरे के दौरान फ्लाइट के शेड्यूल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
अपग्रेडेशन के बाद टर्मिनल-2 में यात्रियों को कई नई और अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। टर्मिनल-2 से हर दिन 120 घरेलू उड़ानें संचालित होंगी। फिलहाल इनका संचालन अन्य टर्मिनल से किया जा रहा है। अब इन्हें टर्मिनल-2 पर शिफ्ट करने से भीड़ का दबाव भी कम होगा और संचालन आसान हो जाएगा।
इससे यात्रियों के डिपार्चर और अराइवल में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। टर्मिनल-2 पर यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इनमें खास है सेल्फ बैगेज ड्रॉप (एसबीडी) काउंटर। अब टर्मिनल-2 पर यात्री खुद ही अपना सामान चेक-इन कर पाएंगे। इससे लंबी लाइनों में लगने की परेशानी कम होगी।

पांच महीने पहले जब टर्मिनल 2 बंद किया गया था। तब यह व्यवस्था लागू की गई थी।
सुरक्षा और टेक्नोलॉजी में भी बड़े बदलाव टर्मिनल-2 पर सुरक्षा और टेक्नोलॉजी में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। टर्मिनल-2 की मरम्मत के दौरान मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सुरक्षा से जुड़े कई अहम बदलाव किए गए हैं। नए एचवीएसी सिस्टम और फायर सेफ्टी सिस्टम लगाए गए हैं। बिजली व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
हाई-रिजॉल्यूशन फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम (एफआईडीएस) लगाया गया है। बेहतर सड़कों और कनेक्टिविटी से यात्रियों को टर्मिनल तक पहुंचने और घूमने में आसानी होगी। आईजीआई एयरपोर्ट की संचालक कंपनी डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, टर्मिनल-2 केवल एक सुविधा का अपग्रेड नहीं है, बल्कि यात्रियों के सफर को पूरी तरह बदलने जैसा है।
6 नए पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज टर्मिनल-2 पर 6 नए पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज लगाए गए हैं जिनमें ऑटोनॉमस डॉकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। टर्मिनल-2 के अंदर-बाहर का लुक बदल गया है और सुविधाओं को अपग्रेड किया गया है। नई छतें और स्काईलाइट डिजाइन यात्रियों को बेहतर अनुभव करवाएगा।
बेहतर फर्श और साफ-सुथरे साइनबोर्ड से एयरपोर्ट का आकर्षण बढ़ेगा। एयरसाइड और एप्रन सुविधाओं को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे विमानों की आवाजाही और तेज होगी। दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
—————————–
ये खबर भी पढ़ें…
एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें 60-70% सस्ती मिलेंगी: ₹200 में मिलने वाली चाय ₹60 में ले सकेंगे

एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें किफायती दाम पर भी मिलेंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसके लिए हवाई अड्डों पर किफायती जोन अनिवार्य करने जा रहा है। यानी हर एयरपोर्ट पर कुछ स्थान किफायती जोन के रूप में आरक्षित होगा, जहां यात्री सस्ते में खाने-पीने का सामान खरीद सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें…