बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी और खुलेआम लूट की घटना ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार शाम मैरवा मुख्य मार्ग पर जमसिकरी गांव के पास शराब से भरी एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलत
.
लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि लोग गाड़ी की मदद करने या चालक को बचाने के बजाय शराब की बोतलें लूटने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कई लोग गड्ढे में उतरकर गाड़ी के शीशे तोड़ रहे हैं और शराब की बोतलें निकाल रहे हैं। कोई बोतलों को बैग में भर रहा था, तो कोई अपने साथियों को थमा रहा था। आसपास की छतों से महिलाएं तमाशबीन बनकर यह दृश्य देख रही थीं। लगभग आधे घंटे तक यह लूट चलती रही।
चालक फरार, पुलिस पहुंची तो खाली मिली गाड़ी
इस अफरातफरी के बीच स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। जब तक मुफ्फसिल थाना पुलिस वहां पहुंची, गाड़ी पूरी तरह खाली हो चुकी थी। पुलिस ने बाद में वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले जाया और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने दी सफाई, ग्रामीण बोले लापरवाही
मुफ्फसिल थाना प्रभारी अशोक कुमार दास ने कहा, “सूचना मिलते ही पुलिस रवाना की गई थी, लेकिन तब तक लोग शराब निकाल चुके थे।”वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की देरी ने लूट को बढ़ावा दिया। उनका कहना है कि यदि समय पर पुलिस पहुंचती तो बोतलें जब्त की जा सकती थीं और चालक भी पकड़ में आ जाता।
शराबबंदी कानून पर उठे सवाल
यह घटना न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर बल्कि बिहार की पूर्ण शराबबंदी नीति पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। शराबबंदी के सख्त कानून के बावजूद लगातार हो रही तस्करी और खुलेआम लूट यह दिखाती है कि जमीनी स्तर पर कानून का पालन कितनी गंभीरता से नहीं हो रहा।