सिरसा में नाबालिग रेप केस में खुलासा:  आरोपी कीरत ने अनमैरिड लड़की की थी डिमांड, पत्नी बता होटल में एंट्री, पैसों पर बिगड़ी – Sirsa News

सिरसा में नाबालिग रेप केस में खुलासा: आरोपी कीरत ने अनमैरिड लड़की की थी डिमांड, पत्नी बता होटल में एंट्री, पैसों पर बिगड़ी – Sirsa News


सिरसा में नाबालिग रेप में फंसा आरोपी कीरत, लाल रंग की टीशर्ट पहने और आंखाें पर चश्मा लगाए। साथ में लेडी-उसका फ्रेंड

सिरसा में दो युवक और उनकी लेडी फ्रेंड द्वारा एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण यानी रेप केस में खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कीरत लेडी पूजा से मिला और उसके समक्ष अनमैरिड लड़की की डिमांड की। चाहे बदले में कितने पैसे लगे। इस पर लेडी ने

.

इस पर आरोपी कीरत मान गया। 8 सितंबर को गाड़ी लेकर कीरत और लेडी व उसके फ्रेंड के साथ सिरसा से फतेहाबाद चले गए। यहां सिरसा आने पर कीरत उस लड़की को होटल में ले गया और वहां पर उसे अपनी पत्नी बताकर एंट्री ली। उस वक्त लड़की ने जींस व टी-शर्ट पहनी थी। जब पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो यह पता चला।

पुलिस के अनुसार, झोरड़नाली निवासी आरोपी कीरत ने लड़की के साथ होटल में गलत काम किया। उसे नाइट के लिए 10 हजार के बजाय दो हजार रुपए ही दिए। इस पर उसने दोपहर तक बाकी रुपए देने को कहा। मगर कीरत ने दोपहर तक फोन नहीं उठाया और न ही जवाब दिया। अपना फोन बंद कर लिया। इस बात को लेकर उनकी बिगड़ गई। आरोपी लेडी पूजा उस लड़की को लेकर थाने में पहुंच गई। वहां पर पुलिस को घटनाक्रम बताया।

आरोपी कीरत को जाना था विदेश

आरोपी कीरत को एक-दो दिन बाद विदेश जाना था। उसकी गांव में ही जमीन है और यहां कुछ नहीं करता था। इसलिए उसने विदेश जाने के लिए कागजी कार्रवाई करवा रखी थी। इससे पहले ही रेप केस में पकड़ा गया। अब विदेश नहीं जा पाएगा।

एसआई दर्शना देवी

एसआई दर्शना देवी

यूं खुला राज पुलिस थाने में पहुंचकर

महिला थाना प्रभारी एसआई दर्शना देवी ने बताया कि लेडी पर ही शक हो गया और नाबालिग से अकेले में पूछताछ की। पुलिस ने उसके घरवालों को पुलिस थाने में बुला लिया। तब जाकर लड़की ने अपने साथ हुए दुराचार के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने उस लड़की की काउंसलिंग करवाई और आरोपी लेडी पूजा और उसके फ्रेंड नाथुसरी चौपटा निवासी मनोज कुमार और उक्त कीरत के खिलाफ नाबालिग का यौन शोषण कर रेप केस और पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

लेडी नाबालिग को ढाल बना कीरत को ठगना चाहती थी

दरअसल, आरोपी लेडी नाबालिग को ढाल बनाकर रेप केस की शिकायत के जरिए कीरत को ठगी का शिकार बनाना चाहती थी। ताकि रेप केस के लिए समझौत के नाम पर कीरत से मोटी रकम वसूल सकें। मगर वह प्लान फेल हो गया और खुद ही इसमें फंस गई। यह पुलिस जांच में पता चला है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट