धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में रहने वाले एक युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान देवघर निवासी 28 वर्षीय अनुपम मिश्रा के रूप में हुई है। वह धनबाद में एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रहे थे।
.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। मनईटांड की रहने वाली उसकी पत्नी अनुष्का कुमारी ने बताया कि दोनों ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। किराए के मकान में साथ रहते थे। दंपति की अभी तक कोई संतान नहीं थी।
दूसरी युवती से संबंधों को लेकर होता था झगड़ा
पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अनुपम का हाल ही में एक अन्य युवती से प्रेम संबंध हो गया था। वह युवती से शादी करने के लिए कोलकाता जाने की योजना बना रहे थे। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को भी इसी मुद्दे पर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई।
इसके बाद अनुपम कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिए। जब काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई तो अनुष्का ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देख सब स्तब्ध रह गए। अनुपम ने बेडशीट के सहारे पंखे से फांसी लगा ली थी।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में चर्चा का बाजार गर्म
सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक विवाद और प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पत्नी के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।