अहमदाबाद में मर्सिडीज की डिग्गी में मिली बिल्डर की लाश:  कार पार्क करते नजर आए हत्यारे, एक नाबालिग समेत तीन आरोपी राजस्थान से अरेस्ट

अहमदाबाद में मर्सिडीज की डिग्गी में मिली बिल्डर की लाश: कार पार्क करते नजर आए हत्यारे, एक नाबालिग समेत तीन आरोपी राजस्थान से अरेस्ट


  • Hindi News
  • National
  • Ahmedabad Mercedes Builder Death Mystery; Rajasthan Killers | Viratnagar Overbridge

अहमदाबाद12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार रात को एक नामी बिल्डर की लाश सफेद रंग की मर्सिडीज कार की डिग्गी में मिली। कार विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग में खड़ी थी। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि शव डिग्गी में रखकर हत्यारों ने ही कार पार्क की थी।

इस मामले में पुलिस ने सोमवार सुबह राजस्थान के सिरोही से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ ​​राहुल हरीशभाई राठौड़ (निवासी- अहमदाबाद) और पप्पू हीराजी मेघवाल (निवासी-राजस्थान) के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी नाबालिग है। पुलिस की एक टीम तीनों को अहमदाबाद लेकर आ रही है। इनसे पूछताछ के बाद ही वारदात की वजह सामने आ पाएगी।

ओढव पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग मे खड़ी GJ01KU6420 नंबर की सफेद रंग की मर्सिडीज कार से बदबू आ रही थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब कार की डिग्गी खुलवाई तो उसमें से लाश निकली। शव अहमदाबाद के बिल्डर हिम्मत रुड़ानी का था।

विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग में जमा स्थानीय लोग

विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग में जमा स्थानीय लोग

पुलिस ने रात को ही पोस्टमॉर्टम के लिए शव सिविल अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने रात को ही पोस्टमॉर्टम के लिए शव सिविल अस्पताल पहुंचाया।

मर्सिडीज कार, जिसकी डिग्गी में बिल्डर हिम्मतभाई रूडाणी का शव मिला।

मर्सिडीज कार, जिसकी डिग्गी में बिल्डर हिम्मतभाई रूडाणी का शव मिला।

शव पर थे धारदार हथियारों के निशान प्राथमिक मेडिकल जांच में पता चला कि शरीर पर कई गहरे घाव थे, जो धारदार हथियार से किए गए थे। पुलिस ने लाश का पीएम करवाया। इसके बाद ब्रिज के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। एक सीसीटीवी फुटेज में कार विराटनगर ओवरब्रिज की पार्किंग की ओर जाते हुए नजर आई। यानी कि कार हत्यारों ने ही पार्क की थी।

हिम्मतभाई रुडाणी की फाइल फोटो।

हिम्मतभाई रुडाणी की फाइल फोटो।

सुबह घर से कंस्ट्रक्शन साइट के लिए निकले थे हिम्मत रुड़ानी के परिवार ने पुलिस को बताया कि वे शनिवार सुबह अपने घर से कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के लिए निकले थे। सुबह 11 बजे बेटे ने उन्हें रिंग रोड से गुजरते हुए भी देखा था। उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। पुलिस को शक है कि पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की गई है।

—————————————————

क्राइम से जु़ड़ी ये खबरें भी पढें…

बेटे ने माता-पिता को चाकू मार खुद को घायल किया:पिता की मौत, मां की हालत गंभीर

गुजरात में महिसागर जिले के लुणावाड़ा में एक बेटे ने बुधवार को अपने बुजुर्ग माता-पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पिता की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। बेटे ने हमला करने के बाद अपने भी हाथ में चाकू मारकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन जान बच गई। पूरी खबर पढ़ें…

अहमदाबाद के स्कूल में स्टूडेंट के मर्डर का CCTV फुटेज:7 मिनट तक पेट पकड़े लड़खड़ाता रहा था

अहमदाबाद के सेवंथ डे स्कूल में 19 अगस्त को 10वीं के स्टूडेंट नयन संतानी की उसके ही क्लासमेट ने हत्या कर दी थी। अब 15 दिनों के बाद वारदात वाली दिन का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में नयन लड़खड़ाते हुए पेट पर हाथ रखे एंट्री गेट से वापस स्कूल में दाखिल होता दिख रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट