आरोपी हरेंद्र कुमार चंद्रवंशी हमीदगंज मोहल्ला के चेयरमैन रोड का निवासी है।
पलामू पुलिस ने बच्चों के गले से सोने के लॉकेट चुराने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरेंद्र कुमार चंद्रवंशी (25) हमीदगंज मोहल्ला के चेयरमैन रोड का निवासी है।
.
दो दिन पहले आरोपी ने डॉ. अरुण शुक्ला के जेलहाता स्थित क्लीनिक में एक ढाई साल की बच्ची का सोने का लॉकेट चुरा लिया। बच्ची अपने माता-पिता के साथ क्लीनिक आई थी। खेलने के दौरान आरोपी ने बच्ची के गले में पहने धागे को ब्लेड से काटकर लॉकेट निकाल लिया।
2014 में मंदिर से चोरी के मामले में जेल जा चुका है
जमुने निवासी पीड़ित परिवार ने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने क्लिनिक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें हरेंद्र की संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योतिलाल रजवार के अनुसार, आरोपी अपने साथ ब्लेड का छोटा टुकड़ा रखता था। 2014 में वह एक मंदिर से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया लॉकेट बरामद कर लिया है।