- Hindi News
- National
- Bengaluru: Canadian’s Viral Video On Dirty Footpaths Prompts Quick Cleanup By Authorities
बेंगलुरु2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
कनाडा के एक नागरिक का बेंगलुरु में फुटपाथों पर गंदगी दिखाते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कैनेडियन नागरिक कैलेब फ्राइजन ने 11 सितंबर को यह वीडियो X पर पोस्ट किया था, जो एक दिन के भीतर वायरल हो गया।
वीडियो में कैनेडियन नागरिक ने गंदगी दिखाते हुए बताया कि शहर में फुटपाथ बनाया तो गया है, लेकिन इसे मेंटेन नहीं किया जा रहा। इसके कारण यहां झाड़ियां उगी हुई हैं। फुटपाथ पर कचरा फैला है। लोग इसे बाथरूम की तरह यूज करते हैं। क्योंकि इसे बदहाल हालत में छोड़ दिया गया है।
कैनेडियन नागरिक का वीडियो सामने आने के बाद ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर फुटपाथों की सफाई करवाई। अथॉरिटी ने इसकी तस्वीरें भी X पर शेयर कीं और बताया कि बेंगलुरु सेंट्रल सिटी कॉरपोरेशन की टीम ने सफाई अभियान चलाया, जिसमें फुटपाथों पर खास ध्यान दिया गया।

वीडियो में कैलेब पहले दिखते हैं कि कैसे वे फुटपाथ का इस्तेमाल करते हुए बस स्टैंड से स्टारबक्स तक जाते हैं। इस दौरान वो कटीले तारों के नीचे से निकलते हैं।
फिर वो एक और जगह दिखाते हैं जिसमें लोग सड़क किनारे चल रहे हैं। कैलेब वीडियो में कहते हैं- ये काफी खतरनाक है। लोग रोड के किनारे चल रहे हैं जबकि यहां फुटपाथ है।
फिर वो फुटपाथ की हालत दिखाते हुए कहते हैं- पूरे फुटपाथ पर गंदगी है, पौधे उगे हुए हैं। लोग इसे बाथरूम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।
अपने 10 मिनट लंबे वीडियो में वो शहर के कई हिस्सों के फुटपाथों पर खुले नालों, कांटेदार तारों और गंदगी को दिखाया।
मैं भारत को अपना घर मानता हूं
वीडियो में कैलेब कहते हैं- लोग सोचते हैं कि मैं एक विदेशी और भारत को बदनाम करने के लिए वीडियो बनाता हूं। ऐसा नहीं है।
मैं पिछले 8 साल से भारत में रह रहा हूं, मेरी पत्नी भारतीय हैं, मेरा बेटे ने बेंगलुरु में ही जन्म लिया है। मैं भारत को अपना घर मानता हूं।

जीबीए ने एक्स पर लिखा- बेंगलुरु सेंट्रल सिटी कॉर्पोरेशन की टीम ने मजेस्टिक के आसपास फुटपाथों पर सफाई की, ताकि पैदल यात्री सुरक्षित रूप से चल सकें।
कैलेब फ्राइज़न ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए जीबीए को धन्यवाद दिया और फुटपाथ की पहले और बाद की तस्वीरें शेयर कीं।

यूजर बोले- कब तक किसी विदेशी को हस्तक्षेप करना पड़ेगा
पोस्ट वायरल होने के बाद X यूजर्स ने विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने तारीफ की तो एक यूजर ने लिखा कि आखिर कबतक किसी विदेशी को इस तरह के मामलों में हस्तक्षेप करना पड़ेगा।
एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया- पूरे शहर में हर महीने सफाई अभियान चलाया जाए और नागरिकों को इसमें शामिल किया जाए।
एक यूजर ने चिंता जताई कि क्या यह कार्रवाई स्थायी होगी या सिर्फ एक बार का दिखावा है।
असम में दुकान के सामने ही निगम कर्मियों ने वापस डाल दिया था कचरा

बुधवार को भी असम से एक ऐसा मामला सामने आया था। तिनसुकिया शहर में एक किराना दुकानदार को निगम कर्मियों ने सड़क पर कचरा फेंकते देखा। अगली सुबह नगर निगम की टीम ने सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदार को सबक सिखाते हुए बुलडोजर की मदद से सारा कचरा उसकी दुकान के सामने डाल दिया था। जिसकी कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पूरी खबर पढ़ें…
………………