राजगढ़ जिले में अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े अपराधों की समीक्षा के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय में बैठक हुई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अजाक) आशुतोष राय ने बैठक की अध्यक्षता की।
.
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल अभय सिंह और उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल ओ.पी. त्रिपाठी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी के साथ जिले के सभी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज एससी-एसटी संबंधी अपराधों की स्थिति की समीक्षा की। पीड़ितों को तुरंत राहत पहुंचाने और दोषियों पर कार्रवाई पर जोर दिया गया। समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए कदम उठाने की बात कही गई।
एडीजी राय ने कहा कि मामलों की जांच निष्पक्षता से होनी चाहिए। उन्होंने पीड़ितों को तत्काल राहत और सुरक्षा देने के निर्देश दिए। प्रकरणों की निगरानी उच्चाधिकारियों द्वारा करने को कहा गया। थानों में इन मामलों की प्राथमिकता से समीक्षा करने के आदेश दिए गए।
अधिकारियों ने अब तक की कार्रवाई का ब्योरा प्रस्तुत किया। एडीजी ने कहा कि कानून के अनुसार त्वरित कार्रवाई हो। इससे पीड़ित वर्ग में न्याय की भावना बनी रहेगी और जिले में शांति व्यवस्था मजबूत होगी।