धनबाद में शुक्रवार शाम एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी। धैया स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
.
धैया लहबनी की रहने वाली लीला देवी, भदानी अस्पताल में काम कर घर लौट रही थीं। जैसे ही वह धैया स्कूल के पास पहुंचीं, बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से एक भर का सोने का चेन झपट लिया। दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे और घटना को अंजाम देकर तेजी से फरार हो गए।
महिला ने बेटे को दी घटना की जानकारी
पीड़िता लीला देवी ने तुरंत अपने बेटे विक्की पासवान को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद विक्की ने पुलिस को सूचना दी और धनबाद थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।