बांका में राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन की बेअदबी:  3 युवकों ने लालटेन पटकते बनाया वीडियो, RJD नेता ने NDA की साजिश बताया – Banka News

बांका में राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन की बेअदबी: 3 युवकों ने लालटेन पटकते बनाया वीडियो, RJD नेता ने NDA की साजिश बताया – Banka News



बांका में राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन की बेअदबी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार धनकुंड थाना क्षेत्र के धोरैया प्रखंड स्थित कथोनी में तीन युवकों ने लालटेन को जमीन पर पटका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

.

वीडियो में दिख रहा है कि युवक लालटेन को पटकते समय पार्टी का गाना बजा रहे हैं। वीडियो पर ‘पॉवर ऑफ मंडल जी’, ‘जेडीयू लवर’ और ‘2025-2030 फिर से नीतीश’ जैसे संदेश लिखे गए हैं।

एनडीए समर्थकों की साजिश

राजद नेता पप्पू यादव ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो सिझत बलियास पंचायत के कथोनी का है। पप्पू यादव ने इसे एनडीए समर्थकों की साजिश बताया। उनका कहना है कि इस तरह की हरकतों से राजनीतिक माहौल खराब किया जा रहा है। अभी तक इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

पप्पू यादव ने कहा कि वे इस घटना की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को देंगे। आगे की कार्रवाई उन्हीं के निर्देश पर होगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरम है और राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट