वसीम अकरम बोले- पाकिस्तान ने बाबर-रिजवान को बहुत मौके दिए:  युवाओं पर भरोसा दिखाना भविष्य के लिए अच्छा, सलमान आगा बेहतरीन कप्तान

वसीम अकरम बोले- पाकिस्तान ने बाबर-रिजवान को बहुत मौके दिए: युवाओं पर भरोसा दिखाना भविष्य के लिए अच्छा, सलमान आगा बेहतरीन कप्तान


स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम टी-20 में पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बहुत मौके दिए। दोनों को 4 से 5 साल तक ओपनिंग पोजिशन पर ट्राई किया गया। अब मैनेजमेंट टी-20 में युवा प्लेयर्स पर भरोसा दिखा रहा है, यह भविष्य के लिए बहुत अच्छा है।

बाबर और रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी-20 एशिया कप के लिए टीम में मौका नहीं दिया। सिलेक्शन कमेटी ने कहा कि दोनों टी-20 में बेहद धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं। इसलिए दोनों की जगह युवा प्लेयर्स को स्क्वॉड में शामिल किया गया।

भविष्य का सोच रहा PCB- अकरम वसीम अकरम ने भारत और UAE के एशिया कप मैच के दौरान सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे लगता है कि PCB अच्छा काम कर रहा है। मैनेजमेंट ने बाबर और रिजवान को ओपनिंग पोजिशन पर 4 से 5 साल तक मौका दिया। दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टी-20 के हिसाब से परफॉर्मेंस खराब रही। इसीलिए युवा प्लेयर्स को मौका देकर मैनेजमेंट ने भविष्य के बारे में सोचा है।

बाबर और रिजवान टीम में नहीं है। मुझे लगता है कि मैनेजमेंट अब टी-20 में उनसे आगे बढ़ने की सोच रहा है। युवा प्लेयर्स भले ही लगातार अच्छा नहीं खेल रहे, लेकिन उनका माइंडसेट टी-20 के हिसाब से सही है। उनमें हारने का डर नहीं है। जब खिलाड़ी में हारने का डर रहता है, तब वे प्रेशर में बिखर जाते हैं। मुझे लगता है कि सलमान आगा एक अच्छे कप्तान हैं।’

वसीम अकरम पाकिस्तान के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 916 इंटरनेशनल विकेट हैं।

वसीम अकरम पाकिस्तान के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 916 इंटरनेशनल विकेट हैं।

बाबर-रिजवान के स्ट्राइक रेट पर उठे थे सवाल पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने टीम सिलेक्शन के बाद कहा था कि बाबर और रिजवान को टी-20 में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी खिलाड़ी को 3 मैच के प्रदर्शन के आधार पर जज करना खराब है, बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी मुकाबलों में उन्हें स्पिन के खिलाफ अपना गेम सुधारने की जरूरत नजर आई।’

बाबर पाकिस्तान के टॉप टी-20 स्कोरर टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 128 मुकाबलों में 129.22 के स्ट्राइक रेट से 4223 रन हैं। वे दुनिया के दूसरे टॉप स्कोरर भी हैं। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 106 मैचों में 3414 रन हैं।

बाबर-रिजवान पाकिस्तान के अहम प्लेयर नहीं- हफीज पाकिस्तान टीम के पूर्व बैटर मोहम्मद हफीज ने भी कहा कि बाबर और रिजवान को पाकिस्तान के अहम बैटर कहना भी सही नहीं है। अहम प्लेयर्स वे रहते हैं, जो टीम को मैच जिताते हैं। पिछले ढाई साल का प्रदर्शन ही देखें तो सलमान अली आगा, सईम अयुब और हसन नवाज टीम के अहम प्लेयर्स रहे। ऐसे में उनकी बात भी होनी चाहिए।

————————————

एशिया कप की यह खबर भी पढ़ें…

भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया: 58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया

भारत ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है। टीम ने UAE के खिलाफ 58 रन का टारगेट सिर्फ 27 गेंदों में चेज कर लिया। यह भारत का सबसे तेज रन चेज है। अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शुभमन गिल 20 रन पर नाबाद लौटे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट