छात्रा को एक चोटी बनाकर स्कूल आने पर मिली सजा:  महिला टीचर ने एक घंटे तक धूप में खड़ा किया, छात्रा बेहोश, इलाज के लिए सागर रेफर किया – Raisen News

छात्रा को एक चोटी बनाकर स्कूल आने पर मिली सजा: महिला टीचर ने एक घंटे तक धूप में खड़ा किया, छात्रा बेहोश, इलाज के लिए सागर रेफर किया – Raisen News



रायसेन में एक छात्रा को एक चोटी बनाकर आने पर स्कूल में महिला टीचर ने बाहर धूप में खड़ा कर दिया। करीब 1 घंटे धूप में खड़ी रहने के कारण छात्रा की तबीयत खराब हो गई। छात्रा के बेहोश होने पर उसे सागर रेफर करना पड़ा।घटना जिले के सुल्तानगंज स्थित शासकीय उच्

.

बेहोश हुई छात्रा, स्टॉफ ने अस्पताल पहुंचाया

कक्षा 9वीं की छात्रा आरोही एक चोटी बनाकर स्कूल आई थी इसी दौरान शिक्षिका रचना साहू ने छात्रा को तपती धूप में खड़ा कर दिया। लगभग एक घंटे तक तेज धूप में खड़े रहने के कारण छात्रा की हालत बिगड़ गई। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। स्कूल स्टाफ ने तुरंत छात्रा को सुल्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर किया गया।

प्रिंसिपल ने दी ये सफाई छात्रा आरोही पिपलिया बिचौली गांव की रहने वाली है। उसके पिता का नाम देवीसिंह है। यह स्कूल पहले भी विवादों में रहा है। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने प्राचार्य और शिक्षकों के खिलाफ आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा था। इस मामले की जांच अभी जारी है। वहीं इस मामले में स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार सोनी का कहना है कि छात्रा को धूप में खड़ा नहीं किया गया था। उनके अनुसार छात्रा पहले से दमा की मरीज है और कुछ देर क्लास रूम के बाहर खड़े रहने से उसकी बीमारी बढ़ गई थी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट