मनरेगा के तहत 94 कार्यों के 238.73 लाख रुपए स्वीकृत:  टांका एवं कैटल शेड निर्माण से होगा जल संरक्षण, पशुओं की होगी सुरक्षा – Jodhpur News

मनरेगा के तहत 94 कार्यों के 238.73 लाख रुपए स्वीकृत: टांका एवं कैटल शेड निर्माण से होगा जल संरक्षण, पशुओं की होगी सुरक्षा – Jodhpur News



जिला परिषद जोधपुर मनरेगा योजना तहत अनुसूचित जाति के पात्र परिवारों को व्यक्तिगत लाभ मिलेगा। उनके खेतों में टांका निर्माण के कार्य एवं कैटल शेड कार्य किया जाएगा जिससे बरसात का पानी वर्ष पर्यंत पीने के लिए टांका में संग्रहण कर सके तथा कैटल शेड निर्माण

.

महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं कन्वर्जेन्स के तहत अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना वर्ष-2025-26 में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने 94 कार्यों के लिये 238.73 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। जिसमें ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत लाभ के कार्य टांका निर्माण, कैटल शेड निर्माण कार्य, नाडी खुदाई कार्य तथा खेतों में मेडबन्दी, निर्माण कार्य करवाए जायेंगे।

इन कार्यों की मिली स्वीकृति

आशीष कुमार मिश्रा ने बताया की पंचायत समिति फबालेसर की ग्राम पंचायत हड़मत नगर में 41 व्यक्तिगत लाभ के कार्य राजीविका की महिलाओं के खेतों में करवाया जाएगा जिसके लिए 29.89 लाख रुपये, इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुई इंदा में 4 कार्य भोजैलाई नाडी खुदाई कार्य, देवी सागर नाडी खुदाई कार्य, रानी सागर नाड़ी खुदाई कार्य, सोहन नाडी रामदेविया भाकर खुदाई कार्य एवं बंधाई कार्य के लिए 54.57 लाख रूपये, पंचायत समिति बावडी की ग्राम पंचायत नंदीया खुर्द के 13 व्यक्तिगत लाभ कार्य टांका निर्माण, कैटल शेड निर्माण कार्य के लिये 18.20 लाख रूपये, पंचायत समिति शेरगढ़ की ग्राम पंचायत भूगरा बाला नगर के 23 कार्य व्यक्तिगत लाभ कार्य टांका निर्माण कैटल शेड निर्माण कार्य के लिए 35.88 लाख रुपये, पंचायत समिति बापिणी की ग्राम पंचायत ईशरु में करना राम भील के खेत में टांका एवं कैटल शेड निर्माण कार्य के लिए 1.57 लाख रुपये तथा पंचायत समिति भोपालगढ़ में 6 कार्य ग्राम पंचायत झालमलिया में व्यक्तिगत लाभ कार्य टांका निर्माण कार्य और कैटल शेड निर्माण कार्य के लिए 9.00 लाख रुपए, इसी प्रकार ग्राम पंचायत छापला में खसरा नंबर 14 गैर मुमकिन भाकर में नाडा बदाई कार्य रूपनगर के लिए 14.92 लाख रूपये की वित्तिय स्वीकृति जारी की गई है। इन सभी क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत विकास कार्य करवाये जायेगें।

मिश्रा ने बताया कि इन सभी क्षेत्रों में कार्य पूर्ण होने पर गरीब परिवारों के खेतों में वर्षा जल संरक्षण टांका निर्माण से किया जाएगा जिससे जल संरक्षण को मजबू‌ती मिलेगी तथा कैटल शेड निर्माण कार्य से वर्ष ऋतु में, सर्दी गर्मी में इनके मवेशियों को काफी हद तक राहत मिलेगी जिससे बीमारियों से बचाव होगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट