भिवानी के गांवों में बाढ़ जैसे हालात:  मंत्री श्रुति चौधरी सहित अन्य नेताओं व अधिकारियों के दौरे, जलभराव से लोगों की फसलें बर्बाद – Bhiwani News

भिवानी के गांवों में बाढ़ जैसे हालात: मंत्री श्रुति चौधरी सहित अन्य नेताओं व अधिकारियों के दौरे, जलभराव से लोगों की फसलें बर्बाद – Bhiwani News


भिवानी के करीब 30 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिले के गांवों में बनी बाढ़ जैसी के बाद सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी सहित अन्य नेता व अधिकारी दौरा कर चुके हैं। लेकिन जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

.

जिले के गांवों में हुए जलभराव के कारण हजारों एकड़ फसलें खराब हो चुकी है। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। भिवानी जिले की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

जलभराव एरिया का दौरा करते हुए मंत्री श्रुति चौधरी

मंत्री श्रुति चौधरी ने किया जलभराव क्षेत्रों का दौरा महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने तोशाम हल्के के गांवों में जलभराव एरिया का दौरा किय। इस दौरान कहा कि अबकी बार मानसून की बारिश प्राकृतिक आपदा के रूप में आई है। जिला भिवानी के साथ-साथ पूरे हरियाणा प्रदेश में सरकार पानी निकासी को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पूरा शासन और प्रशासन संसाधनों के साथ में जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी में जुटा है। उन्होंने कहा कि पानी की निकासी के लिए अलग से नए चैनल भी बनाए जाएंगे और और भविष्य में बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए परियोजना पर काम किया जाएगा।

पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे विधायक कपूर वाल्मीकि व डीसी साहिल गुप्ता

पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे विधायक कपूर वाल्मीकि व डीसी साहिल गुप्ता

विधायक व डीसी ने बवानीखेड़ा क्षेत्र में लिया पानी निकासी प्रबंधों का जायजा बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि और डीसी साहिल गुप्ता ने कस्बा बवानीखेड़ा और आसपास क्षेत्र में जलभराव और पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लिया। विधायक कपूर वाल्मीकि ने डीसी साहिल गुप्ता को कस्बे के आबादी क्षेत्र में हुए जलभराव के बारे में विस्तार से बताया। वहीं दूसरी ओर डीसी ने विधायक को बताया कि पानी निकासी से संबंधित संसाधनों के रेट निर्धारित किए गए हैं, संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के चलते हैं कस्बे में विधायक कपूर वाल्मीकि के आवास क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न आधा दर्जन वार्डों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नगर पालिका प्रशासन द्वारा बारिश के पानी निकासी के प्रयास किया जा रहे हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट