मैक्सीजोन टच के मालिक आरोपी दंपती गोमो जंक्शन से धराए:  100 करोड़ की ठगी के हैं आरोपी, दिल्ली से भुवनेश्वर जाते वक्त पकड़े गए – Jamshedpur (East Singhbhum) News

मैक्सीजोन टच के मालिक आरोपी दंपती गोमो जंक्शन से धराए: 100 करोड़ की ठगी के हैं आरोपी, दिल्ली से भुवनेश्वर जाते वक्त पकड़े गए – Jamshedpur (East Singhbhum) News



आरोपी चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह को मंगलवार को गोमो रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से पकड़ा गया।

साकची थाना पुलिस ने मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड के मालिक आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह को मंगलवार सुबह 6:30 बजे गोमो रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से पकड़ा गया। दोनों तेजस राजधानी एक्सप्रेस स

.

कम निवेश पर ज्यादा रिटर्न का लालच देते थे

बिहार के वैशाली जिले के दामोदरपुर के रहने वाले इस दंपती पर देशभर में सैकड़ों लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। सिटी एसपी शिवाशीष के अनुसार, आरोपी कम निवेश पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर लोगों को फंसाते थे। शुरुआत में अधिक पैसा देकर लोगों को आकर्षित करते और बाद में उनसे बड़ी रकम जमा करवा लेते थे। इसके बाद शहर छोड़कर फरार हो जाते थे।

दोनों को फरार घोषित कर दिया गया था

दोनों आरोपियों के खिलाफ साकची थाना में धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, इन्होंने देशभर में 100 से अधिक लोगों से लगभग 100 करोड़ रुपए की ठगी की है। मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका था और दोनों को फरार घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट