ग्वालियर में दीवार पर प्लास्टर को लेकर हंगामा:  पड़ोसी के घर पर गिरी सीमेंट, लाइसेंसी बंदूक से चलाई गोलियां – Gwalior News

ग्वालियर में दीवार पर प्लास्टर को लेकर हंगामा: पड़ोसी के घर पर गिरी सीमेंट, लाइसेंसी बंदूक से चलाई गोलियां – Gwalior News


पड़ोसी की दीवार पर हो रहा प्लास्टर घर में गिरने के बाद आरोपी लाइसेंसी बंदूक से गाेलियां दागता हुआ।

ग्वालियर में मकान की दीवार पर प्लास्टर कराते समय पड़ोसी के घर में सीमेंट गिरी तो हंगामा खड़ा हो गया। पड़ोसी और उसके दो बेटों ने प्लास्टर करा रहे परिवार पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाइसेंसी बंदूक से दनादन फायरिंग कर दी। किस्मत से प्लास्टर करा रहा परिवा

.

घटना का CCTV फुटेज शाम को सामने आया है। जिसमें सिरफिरा पड़ोसी गोलियां चलाते नजर आ रहा है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पड़ोसी आरोपी और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हो गए हैं।

आरोपी संजय कौरव दीवार की आड़ में छुपकर गोलियां चलाते हुए।

मनोज सिंह भदौरिया दो दिन पहले घर के बाहर दीवार पर प्लास्टर करवा रहे थे। पास ही संजय कौरव व उनका परिवार रहता है। प्लास्टर करने के दौरान मिस्त्री से सीमेंट पड़ोसी के घर पर गिर गई। प्लास्टर गिरने पर पड़ोसी संजय भड़क गया। वह दो बेटे अंकित कौरव, उदय कौरव के साथ पड़ोसी मनोज से लड़ने के लिए पहुंच गया। पड़ोसियों में विवाद इतना बढ़ गया कि संजय कौरव घर से अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और मनोज को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही मनोज ने छुपकर जान बचाई। फायरिंग की आवाज को सुन पड़ोस के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और फायरिंग कर रहे संजय को समझाकर शांत कराया। पास ही लगे CCTV कैमरे हरकत हुई कैद पड़ोसियों में मामूली विवाद के बाद एक पक्ष संजय कौरव और उसके बेटों के द्वारा विवाद और फायरिंग करने की हरकत पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। सोमवार को घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। घटना वाले दिन मनोज ने पड़ोसी संजय की पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं की थी। लेकिन इसके बावजूद भी संजय अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, जिस पर परेशान होकर सोमवार को फरियादी मनोज ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीएसपी रोबिन जैन ने बताया

QuoteImage

घर की दीवार पर प्लास्टर कराने के दौरान पड़ोसी के घर में सीमेंट गिरने पर विवाद हुआ। पड़ोसी और उसके बेटों ने फायरिंग कर दी। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

QuoteImage



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट