रोहतक सुसाइड केस, पत्नी दिव्या के चार्जशीट में खुलासे:  मैंने पति को गुस्से में कहा- मर जा, मगन ने फांसी लगा ली; कॉन्स्टेबल से संबंध कबूले – Rohtak News

रोहतक सुसाइड केस, पत्नी दिव्या के चार्जशीट में खुलासे: मैंने पति को गुस्से में कहा- मर जा, मगन ने फांसी लगा ली; कॉन्स्टेबल से संबंध कबूले – Rohtak News


पत्नी दिव्या और बॉयफ्रेंड दीपक का आपत्तिजनक वीडियो देखने के बाद 18 जून को मगन ने सुसाइड कर लिया था।

हरियाणा में रोहतक के मगन सुहाग सुसाइड केस में पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है। जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं। इसमें मगन की पत्नी दिव्या के बयान पहली बार सामने आए हैं। उसमें दिव्या ने बताया कि उसने जमीन के लालच में मगन से शादी की। दिव्या ने महाराष्ट्र प

.

यह भी कबूला कि दीपक को पुलिस में प्रमोशन के लिए 5 लाख चाहिए थे। इतनी रकम के लिए मगन पर दबाव बनाया। दिव्या ने बताया कि सुसाइड से पहले उसकी फोन पर पति से बहस हुई थी और उसने गुस्से में मरने की बात कही थी।

दूसरी तरफ कॉन्स्टेबल दीपक ने पूछताछ में कहा कि उसका दिव्या से सिर्फ बार डांसर के तौर पर संपर्क था। दिव्या ने उसे पहले कभी नहीं बताया था कि वो शादीशुदा है।

इस केस में कॉन्स्टेबल दीपक को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है, जबकि मगन की पत्नी दिव्या की जमानत पर कल रोहतक कोर्ट में सुनवाई होगी। सोमवार (8 सितंबर) को सुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारी बैंक डिटेल पर जवाब नहीं दे सके। इस पर जज ने कहा कि कल बैंक स्टेटमेंट के बारे में पूरी तैयारी करके आएं।

मगन सुहाग ने 18 जून को फंदा लगाकर जान दे दी थी। मरने से पहले वीडियो वायरल किया था, जिसमें दिव्या की बेवफाई से तंग होकर जान देने की बात कही थी।

अब जानिए…पुलिस पूछताछ में दिव्या ने क्या बातें कबूलीं

  • इंस्टाग्राम पर दोस्ती, जमीन के लालच में शादी की: दिव्या ने कबूल किया, “इंस्टाग्राम पर गांव डोभ के मगन से दोस्ती हुई। मगन ने कहा कि उसके पास अच्छी जमीन है। जमीन के लालच में आकर मगन से 2019 में शादी कर ली। घरवाले इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे। इसके बाद मायके वालों ने मुझसे बातचीत बंद कर दी। भाई से कोई बातचीत नहीं होती थी।”
  • होटलों में काम करना ससुराल वालों को नहीं था पसंद: दिव्या ने आगे माना, “मैं पहले भी गुजरात के होटलों में काम करती थी। शादी के बाद मगन के घर वाले मुझे होटलों में काम करने से टोकते रहते थे। इसी वजह से मैंने मगन के साथ रोहतक में किराए पर रहना शुरू किया। इसी दौरान 2021 में बेटा हुआ, जिसके बाद मैं वापस गांव डोभ में ससुराल वालों के साथ रहने लगी।”
  • मुझे मिलने आते तो ससुराल के लोग टोकते: दिव्या ने कहा, “गांव डोभ में ससुराल में जब भी कोई मुझसे मिलने आता तो मगन के परिवार के लोग उन्हें टोकते थे। इसके कारण मैं दबाव में रहने लगी। परेशान होकर मैं मगन और बेटे को छोड़कर मुंबई चली गई। पैसे कमाने के लिए होटलों में डांस बार में काम करना शुरू कर दिया।”
  • दीपक के साथ होटलों में जाकर बनाई आपत्तिजनक वीडियो: पुलिस चालान के मुताबिक, दिव्या ने कबूल किया, “मैं दीपक के साथ होटल के कमरों में जाने लगी। कमरे में दीपक के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाती थी। एक दिन दीपक ने कहा कि मगन के पास पैसे हैं और मुझे प्रमोशन की जरूरत है।” इस पर मैंने मगन से पैसे मांगे। दीपक ने पैसों के लिए जोर दिया।
  • HDFC बैंक खाते में रुपए किए ट्रांसफर: दिव्या ने बताया, “मगन ने उसके दबाव में 9 जून को HDFC बैंक में 96,000 और 94,000 रुपए ट्रांसफर किए। 9 जून को ही मैंने 49-49 हजार रुपए के दो लेन-देन और 10 जून को 49-49 हजार रुपए के दो लेन-देन दीपक के खाते में ऑनलाइन कर दिए। दीपक के खाते में मेरे पैसे डालने की बात मगन को पता चल गई, जिसके बाद मगन के साथ कहासुनी हो गई।”
  • 18 जून को कॉन्फ्रेंस कॉल पर हुई मगन के साथ बहस: आगे बताया, “कहासुनी के बाद मगन और मैंने एक दूसरे के फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए। 18 जून को मगन ने मेरी दोस्त रवीना के फोन पर कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात की, जिस पर मगन के साथ बहस हो गई। मगन ने कहा कि ‘मैं मर रहा हूँ।’ मैं पहले से परेशान थी। मैंने फोन पर गुस्से में कह दिया कि ‘मर जा, नहीं तो मैं वहाँ आकर तेरे को मारूँगी’।”
  • आपत्तिजनक वीडियो देखकर मगन ने लगाई फांसी: दिव्या ने कबूल किया, “मैंने और दीपक ने मिलकर मगन को परेशान करने के बारे में सोचना शुरू किया। मगन ने मेरे से परेशान होकर और दीपक के साथ बनी आपत्तिजनक वीडियो को देखने के बाद 18 जून की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मैंने अपने प्रेमी दीपक के साथ आपत्तिजनक वीडियो अपने उसी फोन में बनाई, जो गोवा से मिला।”

अब पढ़िए…रोहतक पुलिस ने पूछताछ में दीपक से क्या 11 सवाल पूछे

1. आपका नाम, पता व मोबाइल नंबर क्या है? दीपकः मैं, दीपक उतम राव सोनावणे, ग्राम घटाम्बरी, तालुका सिल्लोड, जिला औरंगाबाद (संभाजी नगर), महाराष्ट्र का निवासी हूं।

2. आप क्या काम करते हो? दीपकः मैं महाराष्ट्र पुलिस में सिपाही के पद पर पिशोर थाना ताल्लुका कन्नड जुला औरंगाबाद ग्रामीण में तैनात हूं।

3. आप शादी शुदा है या नहीं, अगर शादीशुदा है तो आपकी पत्नी का नाम व पारिवारिक ब्योरा क्या है? दीपक: हां मैं शादीशुदा हूं। मेरी पत्नी का नाम आरती है। मेरे पास 2 बच्चे हैं, एक लड़का उम्र 10 साल, एक लड़की उम्र 4 साल है। मेरे माता-पिता जीवित हैं, वो गांव में रहते हैं और मैं अपने बच्चों सहित पिशोर कस्बे में ही रहता हूं।

4. आप दिव्या को कैसे जानते और आपकी कब जानकारी हुई थी? दीपक: मैं दिव्या से पहली बार 17 अप्रैल, 2025 को पनवेल के सप्तगिरी डांस बार में मिला था। हमारी मुलाकात डांस बार खत्म होने के बाद, उसी के एक प्राइवेट रूम में हुई। 18 अप्रैल को सुबह 3 बजे दिव्या से मिलने की बात हुई, और दिव्या ने एक मोबाइल नंबर दिया जिस पर मैंने गूगल पे के माध्यम से 4000 रुपए भेजे।

दिव्या सुबह 5 बजे तक मेरे साथ रही। बाद में, मैंने दोपहर 3:58 बजे उसी नंबर के स्कैनर पर गूगल पे के माध्यम से 3000 रुपए भेजे। इसके बाद, रात 11:18 बजे उसी स्कैनर पर 7000 रुपए और भेजे। मैं दिव्या को एक बार डांसर के रूप में जानता था। इसके बाद, दिव्या और मेरे बीच फोन पर बातचीत होने लगी, और हम फोन पर चैटिंग और वीडियो कॉल भी करने लगे।

5. आप दिव्या के साथ पैसों का लेन-देन करते थे व दिव्या ने आपको 9-6-2025 व 10.6.2025 को आपके खाते में पैसे डलवाए थे। वो आपके प्रमोशन के लिए थे क्या? दीपक: मेरी दिव्या के साथ 17 अप्रैल 2025 को जानकारी होने के बाद पैसों का लेन-देन होता रहता था। जब भी दिव्या स्कैनर भेजती थी और मैं पैसे स्कैनर में डालता था। 20 अप्रैल को 1500 रुपए, 24 अप्रैल को 1500 रुपए, 28 अप्रैल को 3000 रुपए, 9 मई को 10,000 रुपए, 16 मई को 40,000 रुपए मेरे से लिए थे। हम होटल में भी मिलते रहते थे।

जब मुझे पैसों की जरूरत हुई, तो दिव्या ने 9 जून को अपने खाते से मेरे खाते में 49-49 हजार रुपए के दो लेन-देन किए। 10 जून को भी उसने इतने ही लेन-देन किए। इस तरह दिव्या ने कुल 1.96 लाख रुपए दिए, लेकिन 18 जून को मगन की आत्महत्या के बाद डर के कारण, मैंने वो सारे पैसे दिव्या को नकद वापस कर दिए। बाद में दिव्या ने कहा कि उसे अब कोर्ट में पैसों की जरूरत है और उसके पास पैसे नहीं हैं।

6. आप दिव्या के परिवार में किसको जानते हैं। अगर जानते हैं तो किसी परिवार वालों से आपकी कोई बात होती थी या नहीं? दीपक: मैं दिव्या के किसी परिवार वाले को नहीं जानता। मेरी दिव्या के परिवार वालों से कोई बात नहीं हुई।

7. दिव्या ने अपनी शादी व परिवार के बारे में कुछ बताया था या नही? दीपक: हां, दिव्या ने अपने परिवार के बार में बताया था कि मैं अनाथ हूं। परिवार में कोई नहीं है। तभी मैं बार में डांसर बनी और उसी से अपना गुजारा चलाती हूं। अपनी शादी के बारे में नहीं बताया और मेरी उससे हमदर्दी होने लगी। उससे ज्यादा मैं नहीं जानता।

8. आपकी जहां पर पोस्टिंग है उससे पनवेल की कितनी दूरी है। दीपक: लगभग 300 किलोमीटर है।

9. आप ड्यूटी के लिए पनवेल जाते थे या अन्य किसी काम के लिए जाते थे? दीपक: मैं पनवेल में डांस बार में इंजॉय करने के लिए घूमने के लिए जाता था। मैं कोई सरकारी काम के लिए नहीं जाता था।

10. दिव्या ने आपको कब बताया कि मगन ने सुसाइड कर लिया है? दीपक: 19 जून को दिव्या ने बताया कि मेरे पति ने सुसाइड कर लिया है। मैंने कहा कि आपका तो कोई पति नहीं था। तब दिव्या ने बताया कि मैं सारी बात आपके पास आकर बताती हूं। तब वह 19 जून को मेरे पास संभाजी नगर आई और सारी बातें बताई। बाद में वीडियो वायरल होने के बाद मुझे पता चला कि दिव्या के पति ने मेरा नाम भी दे दिया है। तब मुझे डर लगा और मैंने छुट्टी ली। उसके बाद मैं ड्यूटी पर नहीं गया और ड्यूटी से गैर हाजिर होकर कोर्ट पहुंच गया।

11. आपने दिव्या के साथ जो कमरे में आपत्तिजनक वीडियो बनाया था, वह कौन से मोबाइल में बनाया था? किसने बनाया था? कब बनाया था? वह मोबाइल कहां पर है। दीपक: वह दिव्या ने अपने मोबाइल में बनाया था। 30 मई की रात को बनाया था। वह मोबाइल दिव्या के पास था। मैंने दिव्या के मोबाइल में ही देखा था।

————————–

ये खबर भी पढ़ें :-

रोहतक सुसाइड केस, कॉन्स्टेबल प्रेमी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी:बोला- दिव्या से मुंबई डांस बार में मिला, उसी ने बनवाया VIDEO

हरियाणा के रोहतक का मगन सुहाग सुसाइड केस लगातार सुर्खियों में है। पत्नी दिव्या के मोबाइल में जिस वीडियो को देखने के बाद मगन ने आत्महत्या का फैसला किया था, उस पर पहली बार बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा महाराष्ट्र पुलिस के उस कॉन्स्टेबल दीपक सोनवने ने ही किया है, जो वीडियो में दिव्या के साथ अंतरंग पलों में नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट