शहर में हुई बारिश के बाद सड़कों की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। वाहन चालकों का चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण हुए गड्ढ़ों से सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे, सर्विस रोड और अन्य सड़कों की स्थिति बारिश
.
भास्कर टीम ने शहर के सिणधरी चौराहा, चौहटन चौराहा जाने वाले हाइवे की सर्विस रोड, कृषि मंडी के सामने सर्विस रोड, बीएनसी चौराहा जाने वाली सर्विस रोड, जैसलमेर जाने वाले नेशनल हाइवे, जोधपुर जाने वाले नेशनल हाइवे सहित कई सड़कों को देखा और वहां पर गड्ढ़ों का नाप किया। यहां औसतन 8 फीट चौड़े व 2 फीट गहरे गड्ढ़े पड़े हैं।
सदर थाने के पास
शहर के सदर पुलिस थाने से चौहटन चौराहा जाने वाली सर्विस रोड पर गड्ढ़ों की भरमार है। सड़क पूरी तरह से पानी में बह चुकी है, अब सिर्फ कंकरीट और गड्ढ़े ही नजर आते हैं। छोटे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। दिनभर लोग पानी से भरे इन गड्ढ़ों से होकर गुजरते हैं।
कृषि मंडी के सामने
कृषि मंडी के पास क्रॉसिंग के पास ही सर्विस रोड पर दो फीट गहरा और 8 फीट लंबा गड्ढा हो गया है। सड़क से गुजरने वाले वाहन तेज गति से इस गड्ढ़े में से निकलते हैं और दिन में कई बार दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। बाइक चालक तो कई बार इस गड्ढ़े ही वजह से गिरकर चोटिल हुए हैं।
जैसलमेर रोड ओवरब्रिज
बाड़मेर से जैसलमेर जाने वाले नेशनल हाइवे पर बने ओवरब्रिज पर गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। वन-वे ओवरब्रिज पर पुल और सड़क के ज्वाइंट पर गड्ढा हो गया है। नेशनल हाइवे के इस ओवरब्रिज पर वाहन चालक स्पीड से निकलते हैं।
बीएनसी चौराहा सर्विस रोड
बीएनसी चौराहा जाने वाली सर्विस रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकलते हैं। सर्विस रोड पर बारिश के कारण हुए गड्ढ़ों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। यहां 1.5 फीट गहरा और 6 फीट चौड़ा गड्ढा बना हुआ है। दिनभर में कई वाहन इन गड्ढ़ों में गिर रहे हैं।