कडाणा बांध से 1 लाख 19 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे पानी हाइड्रो पावर प्लांट में घुस गया।
गुजरात के महिसागर जिले के ततरोली के पास हाइड्रो पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। माही नदी का पानी हाइड्रो पावर प्लांट में घुसने से वहां काम कर रहे पांच कर्मचारी डूब गए। स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि 15 लोग अंदर काम कर रहे थे, जिनमें से 5 लोग ला
.
कडाणा डैम से छोड़ा गया था पानी दरअसल, कडाणा बांध से 1 लाख 19 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे पानी हाइड्रो पावर प्लांट में घुस गया। इसके बाद कर्मचारियों और 108 की टीम ने बचाव कार्य चलाया। पता चला है कि यह हाइड्रो प्रोजेक्ट मोरबी के जयसुख पटेल का है।
हादसे की तीन तस्वीरें…
प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इसी टैंक में मशीन रिपेयरिंग का काम कर रहे थे कर्मचारी।

लापता कर्मचारियों के परिजन।
मशीन रिपेयर का काम चल रहा था पूरी घटना के बारे में हाइड्रो पावर प्लांट में काम करने वाले मनीषभाई ने बताया कि प्लांट के अंदर मशीन रिपेयर का काम चल रहा था। इसी के चलते 15 लोग अंदर काम कर रहे थे। अचानक ही डैम का पानी प्लांट में घुस गया और वर्कर्स फंस गए। इनमें से 5 कर्मचारी बाहर नहीं निकल सके। बाकी लोग सीढ़ियों से चढ़कर बाहर निकले और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यह घटना दोपहर 2 बजे हुई।
लापता लोगों की तलाश जारी महिसागर के एसपी सफीन हसन ने बताया कि पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। एसपी ने कहा कि लापता लोगों की तलाश का काम जारी है। फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि यह हादसा क्यों हुआ, क्या गड़बड़ी हुई और इसमें कितने लोग शामिल हैं।