बैतूल में पाथाखेड़ा पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 6.50 लाख रुपए की 6 बाइक बरामद की हैं।
.
मामला 22 जुलाई 2025 का है, जब गजानंद साहू ने पाथाखेड़ा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बंडु घाघरे ने उनकी और पांच अन्य लोगों की बाइक खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली।
थाना प्रभारी जयपाल इवनाती के नेतृत्व में टीम ने आरोपी से पूछताछ की। जांच में पता चला कि एक बाइक आरोपी ने अपने साथी बाबूलाल चरढे को दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद की गई बाइक के मालिक दिनेश साहू, कुनाल कैथवास, राजा खबसे, मुकेश बाईकर, दुर्गेश चौरे और गजानंद साहू हैं। कार्रवाई में उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव समेत प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के कई पुलिसकर्मी शामिल थे। साइबर सेल बैतूल की टीम ने भी सहयोग किया।