पाकिस्तान के क्वेटा में रैली के दौरान ब्लास्ट, 11 मरे:  30 से ज्यादा घायल; बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता पर 7 महीने में दूसरा हमला

पाकिस्तान के क्वेटा में रैली के दौरान ब्लास्ट, 11 मरे: 30 से ज्यादा घायल; बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता पर 7 महीने में दूसरा हमला


क्वेटा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमले के बाद घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पाकिस्तान के क्वेटा में मंगलवार रात बलूच नेशनल पार्टी की रैली हुई। रैली के खत्म होने के तुरंत बाद बम विस्फोट हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। घायलों में पूर्व सांसद अहमद नवाज और पार्टी नेता मूसा बलूच भी शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहवानी स्टेडियम में बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि पर एक रैली निकाली गई। इसके बाद पार्किंग में सुसाइड अटैक हुआ।

आत्मघाती हमलावर ने मार्च में लाक दर्रे पर हुए हमले की तरह ही विस्फोट करने से पहले मेंगल के जाने का इंतजार किया। हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर बिना दाढ़ी वाला था। उसकी उम्र 35-40 साल थी। उसके पास बॉल बेयरिंग से भरा लगभग 8 किलो विस्फोटक था।

विस्फोट से पहले बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष साजिद तरीन ने रैली की एक तस्वीर पोस्ट की थी।

विस्फोट से पहले बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष साजिद तरीन ने रैली की एक तस्वीर पोस्ट की थी।

मार्च में भी हुआ था सरदार अख्तर पर हमला

इससे पहले सरदार अख्तर मेंगल और बीएनपी-एम के विरोध प्रदर्शन में शामिल अन्य लोग मार्च 2025 में मस्तुंग जिले के लाकपास क्षेत्र के पास हुए आत्मघाती हमले में बच गए थे। हमलावर ने धरना स्थल से दूर खुद को उड़ा दिया था, क्योंकि सुरक्षा गार्डों ने उसे रोक लिया था। इसलिए वह मंच तक नहीं पहुंच पाया, जहां बीएनपी-एम के नेता मौजूद थे।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट